Google Doodle for Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण की शुरूआत हो गई है. इसके के लिए गूगल ने डूडल भी बनाया है और लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ी सभी जानकारी दी है. इसके अलावा कई पोलिंग बूथ पर फूल और गुब्बारों से सजावट की गई है ताकि मतदाताओं का स्वागत किया जा सके.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 का पहला चरण 11 अप्रैल को पूरा हो गया था. आज यानि 18 अप्रैल 2019 को लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण शुरू हो गया है. पोलिंग बूथ के बाहर लोग लाइन लगा कर खड़े हैं ताकि अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें. इसी के लिए गूगल ने गुरुवार को डूडल बनाकर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के मतदान को चिह्नित किया.
गूगल ने यही डूडल पहले चरण के दिन बनाया था. इस डूडल में एक स्याही लगी उंगली है. इस डूडल पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर मतदान से जुड़ी हर जानकारी है. इसके जरिए हर उस सवाल का जवाब दिया है जो मतदाता के दिमाग में होता है मतदान करने से पहले. पूरी मतदान प्रक्रिया भी समझाई गई है. इसमें ऐसी जानकारी भी है जो देश में पहली बार मतदातान करने वालों के लिए बेहद सहायक हो सकती है.
सुबह 6 बजे से ही पोलिंग बूथ पर मतदान शुरू हो गए हैं. वहीं कई मतदाना केंद्र फूलों और गुब्बारों से सजे हैं. पोलिंग बूथ को सजाया गया है ताकि मतदाताओं का स्वागत किया जाए. ऐसा इसलिए भी किया गया है ताकि अधिक मात्रा में मतदाताओं को जागरुक किया जा सके. मतदाताओं से मतदान करने की अपील की जा रही है. हर तरह से मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की जा रही है.
Chhattisgarh: Latest visuals from a polling station in Rajnandgaon. Voting on three parliamentary constituencies in the state for the second phase of elections will be held today. pic.twitter.com/dErU9a9bqx
— ANI (@ANI) April 18, 2019
Assam: Outside visuals from polling station number 37&38 in Nagaon parliamentary constituency, ahead of the voting for #LokSabhaElections2019. 5 out of 14 parliamentary constituencies of Assam will go to polls today in the second phase of elections. pic.twitter.com/5mP0RRlmmM
— ANI (@ANI) April 18, 2019
Bihar: Latest visuals from polling station number 38 & 39 in Bhagalpur parliamentary constituency. 5 parliamentary constituencies of the state will undergo polling today, in the second phase of #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/eKBVyZavkF
— ANI (@ANI) April 18, 2019
बता दें कि 543 लोकसभा सीटों के लिए मतदान सात चरणों में होगा. पहला चरण 11 अप्रैल को पूरा हुआ. दूसरा चरण 18 अप्रैल को चल रहा है. वहीं बाकि के चरण 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को होंगे. वोटों की गिनती 23 मई को होगी. गुरुवार को सुबह 7 बजे से दूसरे चरण के चुनाव में 12 राज्यों की 95 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं.