Goa New CM Pramod Sawant Profile: मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद बीजेपी ने गोवा में प्रमोद सावंत को नया मुख्यमंत्री बनाया है. प्रमोद सावंत गोवा विधानसभा के स्पीकर हैं और अब वे गोवा के मुख्यमंत्री बन गए हैं. राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने गोवा राजभवन में प्रमोद सावंत को गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में सोमवार देर रात शपथ दिलाई. जानिए कौन हैं प्रमोद सावंत जिन्हें बीजेपी ने गोवा का मुख्यमंत्री बनाया.
पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा हो रहा था कि गोवा का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. दिन भर कई नामों पर अटकलें चलती रहीं कि अगला मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए. आखिरकार इस मामले को सुलझाने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह विधायक दल की बैठक में गए और फैसला हुआ कि प्रमोद सांवत को गोवा का अगला मुख्यमंत्री बनाया जाए. प्रमोद सावंत ने सोमवार देर रात करीब 1:30 बजे गोवा राजभवन में शपथ ली. राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने प्रमोद सावंत को गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई.
गोवा में बीजेपी की सहयोगी पार्टी गोवा फॉरवर्ड पार्टी, एमजीपी और निर्दलीय विधायक प्रमोद सांवत के नाम पर मान गए हैं. दरअसल गोवा में बीजेपी के पास 12 विधायक हैं जबकि बीजेपी को यहां गोवा फॉरवर्ड पार्टी, एमजीपी और तीन निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन हासिल है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के पास राज्य में 14 विधायक हैं. मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद सदन में सदस्यों की संख्या 40 से घटकर 36 रह गई है. इसी साल बीजेपी विधायक फ्रांसिस डिसूजा का भी निधन हुआ था. इसके अलावा दो कांग्रेसी विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
कौन हैं प्रमोद सावंत?
गोवा विधानसभा के स्पीकर रहे प्रमोद सावंत मनोहर पर्रिकर के करीबी माने जाते हैं. 24 अप्रैल 1973 को जन्मे प्रमोद सावंत पेशे से आर्युवेदिक डॉक्टर रहे हैं. प्रमोद सावंत करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. उनके पास 3.66 करोड़ रूपये की संपत्ति है. जिसमें से 88 लाख रूपये की देनदारी है. मनोहर पर्रिकर के उलट प्रमोद सावंत के पास पांच कार है जिनमें एक इनोवा, एक टाटा पीपर ट्रच, एक मारुति सुजुकि स्विफ्ट और एक एस्टा कार है जिनकी कुल कीमत 55 लाख रूपये है.
इसके अलावा सावतं ने कई जगहों पर निवेश भी किया हुआ है. उनके पास ब्रांड हैं, शेयर पोस्टल सेविंग समेत 1.6 करोड़ रूपये की बचत है. इसके अलावा उनके पास 62 लाख रूपये की खेती की भी जमीन है जबकि 15 लाख रूपये की नॉन एग्रीकल्चर जमीन है. आवासीय बिल्डिंग की भी कीमत 85 लाख रूपये है.