गोवा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी पर गोवा में अवैध बार चलाने के आरोपों के बाद शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी स्मृति ईरानी के समर्थन में आगे आई हैं. उन्होंने स्मृति की बेटी जोइश ईरानी का बचाव करते हुए कहा कि एक 18 वर्षीय छात्रा को खलनायिका की तरह पेश करना सही नहीं है. प्रियंका […]
गोवा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी पर गोवा में अवैध बार चलाने के आरोपों के बाद शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी स्मृति ईरानी के समर्थन में आगे आई हैं. उन्होंने स्मृति की बेटी जोइश ईरानी का बचाव करते हुए कहा कि एक 18 वर्षीय छात्रा को खलनायिका की तरह पेश करना सही नहीं है. प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर कहा कि 18 साल के बच्चों को तो यह भी नहीं पता होता कि भारत में एक रेस्टोरेंट चलाने के लिए लाइसेंस लेने की प्रक्रिया क्या है और इसमें किस तरह की सजा हो सकती है या सज़ा के प्रावधान क्या है.
18 year olds may not know the process is the punishment in acquiring licenses for running a restaurant in India, a young girl attempted something audacious in pursuit of her dreams,maybe erred, do not demonise.
PS: I speak as a mother of a 19 year old& keeping my politics aside.— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) July 23, 2022
प्रियंका चतुर्वेदी ने स्मृति ईरानी का बेटी का सोशल मीडिया पर बचाव किया है, उन्होंने कहा कि एक युवा लड़की ने अपने सपनों को पूरा करने के लिए ऐसा किया हो, हो सकता है कि उससे कुछ गलती हो गई हो. लेकिन 18 साल की लड़की को इस तरह बदनाम नहीं किया जाना चाहिए, ये बिल्कुल सही नहीं है. इसके आगे उन्होंने कहा, मैं एक 19 साल के बच्चे की मां के रूप में ये बातें कर रही हूँ, मैं अपनी राजनीति को इससे अलग रखती हूँ.
कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने इस बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के परिवार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं, गोवा में उनकी बेटी द्वारा चलाए जा रहे रेस्त्रां पर शराब परोसने के लिए फर्जी लाइसेंस जारी करवाने का आरोप भी लगा है और यह कोई सूत्रों के हवाले से अथवा एजेंसियों द्वारा राजनीतिक प्रतिशोध लेने के लिए लगाया गया आरोप नहीं है, बल्कि सूचना का अधिकार (RTI) के तहत प्राप्त जानकारी में इस बात का खुलासा हुआ है.’
पवन खेड़ा ने दावा किया, ‘केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी ने अपने सिली सोल्स कैफे एंड बार के लिए फर्जी दस्तावेज देकर ‘बार लाइसेंस’ जारी करवाया.’ कांग्रेस नेता के मुताबिक, ’22 जून 2022 को लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए जिस ‘एंथनी डीगामा’ के नाम से आवेदन किया गया, उनकी पिछले साल मई में ही मौत हो चुकी है और एंथनी के आधार कार्ड से पता चला है कि वे मुंबई के विले पार्ले के निवासी थे. आरटीआई के तहत सूचना मांगने वाले वकील को इनका मृत्यु प्रमाण-पत्र भी मिला है.’ इसके साथ ही पवन खेड़ा ने कहा प्रधानमंत्री से स्मृति ईरानी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग भी की. खेड़ा ने यह सवाल भी किया, ‘स्मृति ईरानी को बताना चाहिए ये धांधली किसके इशारे पर की जा रही है ?
केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार में बढ़ी तनातनी, आप ने लगाया पुलिस पर पोस्टर फाड़ने का आरोप