पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को नई दिल्ली से पटना वापसी के दौरान फ्लाइट में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात हुई और उनके बयान पर तेजस्वी ने प्रतिक्रिया दी है. तेजस्वी ने कहा कि गिरिराज सिंह बहुत परेशान थे. जिस प्रकार तीन राज्यों के सीएम को लेकर बदलाव हुआ है और केंद्रीय मंत्रियों को राज्य में भेजा गया था उसको लेकर चिंतित थे. गिरिराज सिंह को दोबारा टिकट मिलेगा या नहीं मिलेगा. हालांकि तेजस्वी ने कहा कि आपसी बातचीत को लेकर सार्वजनिक रूप से इस प्रकार बात करना हमें ठीक नहीं लगता।
तेजस्वी ने कहा कि यात्रा के दौरान लालू प्रसाद दूसरी ओर बैठे थे, जबकि गिरिराज सिंह हमारे पास बैठे थे. सफर के दौरान गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद से उनके स्वास्थ्य के बारे में हाल जाना और मटन खिलाने का आग्रह किया. इस पर लालू प्रसाद ने कहा कि गिरिराज सिंह जी आपको तो झटका वाला मटन खिलाएंगे. यही उनसे बात हुई. वहीं गिरिराज सिंह ने भी पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव अब अपने बेटे तेजस्वी यादव को बिहार का सीएम बनाना चाहते हैं. इस संबंध में उनसे मेरी बात हुई है।
दिल्ली से वापस पटना लौटने के बाद दिए बयान में गिरिराज ने कहा कि हवाई सफर के दौरान लालू यादव से आपसी बातचीत हुई हैं. लालू यादव तेजस्वी को सीएम बनाने के लिए काफी चिंतित दिख रहे हैं. लालू यादव ने मुझसे कहा कि तेजस्वी को बिना सीएम बनाए बिहार अब नहीं चलेगा. हालांकि ईडी के नोटिस के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि कानून अपना काम करेगा।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन