Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, हिन्दू और मुस्लिम समाज के पूर्वज एक ही हैं

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, हिन्दू और मुस्लिम समाज के पूर्वज एक ही हैं

पद्मावती विवाद पर बात करते हुए कहा कि फिल्म इतिहास के साथ छेड़छाड़ देश को कबूल नहीं है. उन्होंने ये कहा कि ये फिल्मकार कभी ऐसा किसी और धर्म के साथ कर पाते हैं क्या? हिंदू धर्म लिबरल है तो इसलिए कभी ये पीके बना लेते हैं.

Advertisement
गिरिराज सिंह
  • November 26, 2017 2:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

 

जोधपुर. केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. गिरिराज सिंह ने रविवार को जोधपुर में मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत में रहने वाले हिन्दू और मुस्लिम समाज के पूर्वज एक ही है. गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत में रहने वाले मुसलमान भी राम की औलाद है, बाबर की नहीं. उन्होंने कहा कि पूर्वज एक ही है. राम मंदिर पर बातचीत करते हुए कहा कि सनातन धर्म के पूज्य राम की जन्मभूमि अयोध्या में है.

गिरिराज ने कहा कि देश-विदेश में रहने वाले हिंदुओं का आस्था का केंद्र राम हैं. हिंदू-मुस्लिम दोनों के पूर्वज एक हैं, सब राम की संतानें हैं. ऐसे में मंदिर बनाने में एक ईंटा हम डालेंगे, एक ईंटा वो डालें क्योंकि हम मंदिर पूर्वजों का बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए शिया और सुन्नी दोनों को आगे आना चाहिए. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राम मंदिर भारत में नहीं तो क्या पाकिस्तान में बनेगा. उन्होंने यह भी कहा कि भारत में लोकतंत्र तभी तक सुरक्षित है, जब तक बहुसंख्यक आबादी है. जिस दिन बहुसंख्यक आबादी कम होगी, लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा. लिहाजा देश में सभी धर्मों के लिए एक जनसंख्या नियंत्रण कानून बनना आवश्यक है.

गिरिराज सिंह ने फिल्म पद्मावती के बारे में कहा कि इतिहास से छेड़छाड़ मंजूर नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि हिन्दू लिबरल है इसिलए फिल्म निर्माता इस तरह की फिल्म बना लेते है, यदि उनमें हिम्मत है तो किसी अन्य धर्म से जुड़ फिल्म बनाकर दिखाए. इससे पहले केन्द्रीय लघु एवं सूक्ष्म उद्योग राज्यमंत्री गिरिराज सिंह रविवार को जोधपुर पहुंचे. यहां पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गिरिराज सिंह का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने पद्मावती विवाद पर बातचीत की.

मन की बात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-भारतीय नौ-सेना ने विभिन्न अवसरों पर अपना पराक्रम दिखाया

Tags

Advertisement