Giriraj Singh Over Ram Mandir: गिरिराज सिंह बोले- भारत के मुस्लिम मुगलों के नहीं भगवान राम के वंशज, इसलिए राम मंदिर का विरोध छोड़ समर्थन करें

Giriraj Singh Over Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के बागपत में जनसंख्या कानून रैली को संबोधित करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जनसंख्या वृद्धि को लेकर मुस्लिमों पर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि भारत के मुसलमान भगवान राम के वंशज हैं, हिंदुओं के नहीं. इसलिए राम मंदिर का विरोध छोड़ें.

Advertisement
Giriraj Singh Over Ram Mandir: गिरिराज सिंह बोले- भारत के मुस्लिम मुगलों के नहीं भगवान राम के वंशज, इसलिए राम मंदिर का विरोध छोड़ समर्थन करें

Aanchal Pandey

  • October 22, 2018 8:13 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बागपत. केंद्रीय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को यूपी के बागपत में रैली को संबोधित करते हुए राम मंदिर और जनसंख्या का मुद्दा उठाया. राम मंदिर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भारत के मुसलमान भगवान राम के वंशज हैं, मुगलों के नहीं. इसीलिए वे राम मंदिर का विरोध ना करें. उन्होंने कहा कि जो मुसलमान राम मंदिर का विरोध कर रहे हैं वे भी समर्थन में आ जाएं, अगर वे समर्थन में नहीं आए तो हिंदू उनसे नाराज हो जाएंगे. इसके साथ ही मुस्लिमों का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक की परिभाषा बदलनी चाहिए. जहां 5 प्रतिशत हैं वहां भी अल्पसंख्यक और जहां 90-95 प्रतिशत हैं वहां भी अल्पसंख्यक. यह गलत है.

गिरिराज सिंह ने इसके आगे चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि हिंदुओं की नाराजगी अगर नफरत की ज्वाला में बदल गई तो मुस्लिम सोचें कि फिर क्या होगा. गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि राम मंदिर का मुद्दा कैंसर की दूसरी स्टेज की तरह है. अगर मंदिर नहीं बना तो यह लाइलाज हो जाएगा. इसलिए राम मंदिर जरूर बनना चाहिए. केंद्रीय मंत्री जनसंख्या कानून रैली को संबोधित करने बागपत पहुंचे थे जो जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित की गई थी. गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं सनातन धर्म के भाजपा, मंत्री पद और सांसदी भी छोड़ सकता हूं.

इस रैली में गिरिराज सिंह जनसंख्या वृद्धि के मामले पर मुस्लिमों पर निशाना साधते नजर आए. उन्होंने कहा कि जहां हिंदुओं की जनसंख्या कम है वहां उनकी आवाज बंद हो जाती है. प्रदेश के 20 जिलों में ऐसे हालात हैं कि 20 साल बाद हिंदुओं की जुबान नहीं खुलेगी. इसके अलावा देश के 54 जिलों में हिंदुओं की आबादी में कमी आई है. आने वाले सालों में 250 जिलों में ऐसा ही हाल होने वाला है. गिरिराज सिंह ने कहा कि सर्वधर्म समभाव सिखाना है तो मुसलमानों को सिखाओ. गिरिराज सिंह ने कहा कि सर्वधर्म समभाव सनातन को छोड़कर संभव नहीं है. देश में जहां भी हिंदुओं की आबादी कम हुई है वहां सामाजिक समरसता भी टूटी है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि देश का जितना नुकसान नेताओं ने किया है उतना मुगलों ने भी नहीं किया.

Shimla could be renamed as Shyamala: इलाहाबाद की तर्ज पर शिमला का नाम श्यामला करना चाहती है हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार

CPM MP Controversial Statement on Hindu Women: सबरीमाला विरोध के बीच CPM सांसद का विवादित बयान, कहा- पुरुषों को शरीर दिखाने के लिए मंदिर के तालाब में डुबकी लगाती हैं हिंदू महिलाएं

Tags

Advertisement