कोई मुसलमानों की बात नहीं करता…CM नीतीश के नेता का छलका दर्द

पटना: बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन का नेतृत्व कर रही नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड इन दिनों सियासी भंवर को लेकर सुर्खियों में है. पार्टी के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के तल्ख़ तेवर इन दिनों पार्टी आलाकमान की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं. अब पार्टी के अन्य नेता उनके नक़्शे कदम पर चलते नज़र […]

Advertisement
कोई मुसलमानों की बात नहीं करता…CM नीतीश के नेता का छलका दर्द

Riya Kumari

  • February 3, 2023 8:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन का नेतृत्व कर रही नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड इन दिनों सियासी भंवर को लेकर सुर्खियों में है. पार्टी के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के तल्ख़ तेवर इन दिनों पार्टी आलाकमान की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं. अब पार्टी के अन्य नेता उनके नक़्शे कदम पर चलते नज़र आ रहे हैं.

पार्टी से उठी एक और आवाज़

दरअसल उपेंद्र कुशवाहा ने सत्ता में हिस्सेदारी की मांग की है. उनकी इस मांग के बाद अब इसे लेकर पार्टी से और भी आवाजें उठती नजर आ रही हैं.जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम रसूल बलियावी ने इसी कड़ी में बड़ा बयान दिया है. एक समाचार चैनल से ख़ास बातचीत में उन्होंने कहा कि जाति की राजनीति पर हंसी आती है. उनके शब्दों में, ‘आज कोई भी मुसलमानों की बात नहीं कर रहा है. बड़ी मुस्लिम आबादी ICU में है. मुसलमान राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं मिलने से मायूस हैं.”

क्या बोले गुलाम रसूल?

गुलाम रसूल बलियावी अभी नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि आज फ्रंटलाइन में भी कोई मुसलमान चेहरा नहीं दिखता है. वह आगे कहते हैं कि सत्ता परिवर्तन की ताकत रखने वाला मुसलमान आज हाशिए पर है. इस दौरान वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर काफी नरम नज़र आए. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश का बचाव भी किया. वह कहते हैं कि नीतीश कुमार जब मजबूत थे तब मुसलमानों को राज्य सभा भेजा गया था. आज हमारी पार्टी का साइज छोटा है.

आरजेडी पर किया तंज

इसके बाद गुलाम रसूल ने नाम लिए बिना है गठबंधन सहयोगी आरजेडी पर तंज किया और कहा कि मुसलमानों ने जिन्हें एकतरफा समर्थन दिया, उन्होंने मुस्लिम समाज को बदले में क्या वापस किया. ऐसे में मुसलमान भी अपना भविष्य देखेगा. गौरतलब है कि गुलाम का ये बयान ऐसे समय में आया है जब उपेंद्र कुशवाहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हैं.

अलग पार्टी बनाने की अटकलें

JDU नेताओं का मानना है कि कुशवाहा को भाजपा की शह प्राप्त है. हालांकि अब तक कोई भी इस बात को खुलकर नहीं बोल पा रहा है. 25 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बात का संदेह भी जताया था कि कुशवाहा भाजपा के संपर्क में हो सकते हैं. हालांकि कुशवाहा पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि भाजपा का हिस्सा नहीं बनेंगे. लेकिन एक पार्टी बनाने और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने संबंधी सवाल को यह टालते हुए दिखाई दिए थे. इन्हीं अटकलों के बीच जब नीतीश कुमार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कुशवाहा ‘जितनी जल्दी हो सके, जहां भी जाना चाहते हैं, जाने के लिए स्वतंत्र हैं.’ लेकिन कुशवाहा ने इसपर ट्वीट किया था कि वह पार्टी से अपना हिस्सा छोड़कर कहीं नहीं जाने वाले हैं.

IND vs AUS: न्यूजीलैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, जानिए पूरा शेड्यूल

IND vs AUS: गिल नहीं ये खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कप्तान रोहित का बनेगा ओपनिंग पार्टनर

Advertisement