Ghulam Nabi Azad On Triple Talaq Bill: राज्यसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि यह मुस्लिमों के घरों को बर्बाद करने की साजिश है. आजाद ने राज्यसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान आगे कहा कि बिल एक है लेकिन इसके पीछे का मकसद दूसरा है. यह बिल है विवाहित मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों का सरंक्षण, लेकिन मकसद है मुस्लिम परिवारों की तबाही. वह इसका असली मकसद है.
Ghulam Nabi Azad On Triple Talaq Bill: राज्यसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि यह मुस्लिमों के घरों को बर्बाद करने की साजिश है. गुलाम नबी आजाद ने मोदी सरकार में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि कानून मंत्री साहब अगर मैं कहूं कि मैं आपको मार दूंगा. लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो मेरा का मतलब नहीं है. लेकिन आप शिकायत करेंगे कि मैंने आपको मां बहन की गाली दी है. तीन तलाक देना मां बहन की गाली देने की तरह है. इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने राज्यसभा में सरकार को तीन तलाक के बजाय मॉब लिंचिंग पर कानून बनाने की सलाह दी.
गुलाम नबी आजाद ने राज्यसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान आगे कहा कि बिल एक है लेकिन इसके पीछे का मकसद दूसरा है. यह बिल है विवाहित मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों का सरंक्षण, लेकिन मकसद है मुस्लिम परिवारों की तबाही. वह इसका असली मकसद है. कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं एक डेढ़ साल पहले ही समझ गया था कि मुस्लिम महिलाओं के बहाने मुस्लिमों को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. सरकार को तीन तलाक बिल पर गहन चर्चा के लिए उसे राज्यसभा की सेलेक्ट कमिटी के सामने भेजना चाहिए.
कांग्रेस नेता ने कहा कि रविशंकर प्रसाद जी ने दो मिसालें दी. आप इसे दोबारा मत दीजिएगा. क्योंकि आप पकड़े जाएंगे. आपने इस्लामिक देश का उदाहरण दिया. वहां हाथ काटने, गला काटने का कानून है. आईएसआईएस है क्या आप इसे यहा लाएंगे. हमारा मुल्क किसी मुस्लिम देश जैसा नहीं है और इस तरह हमारा देश नहीं चलेगा. यहां के मुस्लिमों के देश पर गर्व है. हजारों साल से इकट्ठे रहते हैं. हम किसी दूसरे मुल्क की नकल नहीं करते हैं. हम सीरिया और अफगानिस्तान की नकल नहीं करते हैं. यहां के मुसलमानों की तुलना दूसरे देश के मुसलमानों से मत करिए. क्योंकि मैं नहीं चाहता हूं कि उनमें जो खामियां हैं उसे हमारे देश के मुसलमान अपनाएं.
आजाद ने बिल पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में कहा कि इस बिल के जरिए घर को घर के चिराग से आग लगाने की कोशिश है. जब इस बिल को यहां लाने की कोशिश की थी और कुछ आपत्ति हमने जताई थी. उस आपत्ति को आपने हटाई नहीं .रविशंकर प्रसाद जी मेरे चेंबर में आए थे. मैंने आपको और दिवंगत अनंत कुमार को बताया था कि इस्लाम में शादी एक सिविल कॉन्ट्रैक्ट है और इसे आप क्रिमिनल बना रहे हैं. पुलिस बगैर वारंट किसी को जेल में डाल सकती है. तीन साल की सजा का प्रावधान किया गया है. बच्चों और बीवी का भी उसे ख्याल रखना है. कांग्रेस नेता ने कहा कि जिस महिला को तलाक दिया जाता है कि क्या सरकार इन महिलाओं को पैसे देगी, जब तक उसका पति जेल में है.