GDP Growth Rate In 2017-18: आर्थिक मोर्चे पर लगातार विपक्ष के हमले झेल रही नरेंद्र मोदी सरकार के लिए बजट से पहले अच्छी खबर है. दरअसल, केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) ने 2017-18 के दौरान रहे GDP विकास दर को संशोधित किया है और बताया है कि 2017-18 के दौरान भारत की GDP विकास दर 6.7 नहीं, बल्कि 7.2 फीसदी रही.
नई दिल्लीः GDP Growth Rate In 2017-18: आर्थिक विकास की धीमी रफ्तार को लेकर लगातार विपक्ष के हमले झेल रही नरेंद्र मोदी सरकार के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) ने 2017-18 के दौरान रहे GDP विकास दर को संशोधित किया है और बताया है कि 2017-18 के दौरान भारत की GDP विकास दर 6.7 नहीं, बल्कि 7.2 फीसदी रही. इससे पहले केंद्रीय सांख्यिकी संगठन ने इस दौरान जीडीपी विकास दर 6.7 फीसदी रहने का अनुमान जताया था. मालूम हो कि लोकसभा चुनाव से पहले आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार के लिए यह अच्छी खबर है.