नई दिल्लीः लंबे समय से चल रहे कयासों पर विराम लगाते हुए आज यानी शुक्रवार 22 मार्च को पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से जुड़ गए. शुक्रवार को दिल्ली में पार्टी के एक कार्यक्रम में गौतम गंभीर को शीर्ष बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और रविशंकर में पार्टी में शामिल कराया. गौतम गंभीर को दिल्ली की सातों सीट में से किसी एक पर टिकट दिया जा सकता है. जानकारी सामने आई है कि उन्हें नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ाने की बीजेपी की योजना है.
मालूम हो कि लंबे समय से चर्चाएं चल रही थीं कि गौतम गंभीर बीजेपी जॉइन करने वाले हैं. लेकिन हर बार गौतम गंभीर ने इन खबरों पर ये कहकर विराम लगा दिया कि सही समय आने पर ही वह किसी पार्टी से जुड़ेंगे. अब चूंकि गौतम गंभीर ने बीजेपी जॉइन कर लिया है, ऐसे में संभावना ज्यादा है कि वह इस बार लोकसभा चुनाव भी लड़ें.
बीजेपी जॉइन करने के बाद गौतम गंभीर ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच से प्रभावित होकर बीजेपी से जुड़ने का फैसला किया है. मैं इस पार्टी से जुड़कर खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं. गंभीर ने कहा कि बीजेपी एक ऐसा प्लैटफॉर्म है जिसके जरिये मैं देश की सेवा कर सकता हूं और मैं इसके लिए पूरी कोशिश करूंगा.
यहां बता दूं कि गौतम गंभीर खेल के साथ ही राजनीतिक मसलों पर अक्सर टिप्पणी करते रहते हैं. अक्सर उनके ट्वीट्स आते रहते हैं जिनमें वह राजनीतिक मुद्दों पर सार्वजनिक रूप से अपनी बात जाहिर करते हैं. पार्टी जॉइन करने के बाद गौतम गंभीर ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की.
गौतम गंभीर दिल्ली में गौतम गंभीर फाउंडेशन नामक संस्था भी चलाते हैं, जो गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करती है और उन्हें जरूरत की चीजें मुहैया कराती है.
गौतम गंभीर को इस साल पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. 14 अक्टूबर 1981 को नई दिल्ली में पैदा हुए गौतम गंभीर को अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था.
गौतम गंभीर ने दिल्ली के बाराखंबा रोड स्थित मॉडर्न स्कूल से पढ़ाई की और बाद में दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से ग्रैजुएशन किया. साल 2011 में गौतम गंभीर की नताशा जैन से शादी हुई. गौतम गंभीर फिलहाल दिल्ली के राजेन्द्र नगर इलाके में रहते हैं.
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…