Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Gautam Gambhir Joins BJP: लोकसभा चुनाव 2019 से पहले पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने थामा बीजेपी का हाथ, बोले- पीएम नरेंद्र मोदी की सोच से प्रभावित हूं

Gautam Gambhir Joins BJP: लोकसभा चुनाव 2019 से पहले पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने थामा बीजेपी का हाथ, बोले- पीएम नरेंद्र मोदी की सोच से प्रभावित हूं

Gautam Gambhir Joins BJP: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए हैं. आज यानी 22 मार्च को नई दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेता अरुण जेटली और रविशंकर प्रसाद ने गौतम गंभीर को पार्टी में शामिल कराया. बीजेपी जॉइन करने के बाद गौतम गंभीर ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच से प्रभावित हैं और देश के लिए कुछ करना चाहते हैं.

Advertisement
Gautam-Gambhir-Joins-BJP
  • March 22, 2019 12:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः लंबे समय से चल रहे कयासों पर विराम लगाते हुए आज यानी शुक्रवार 22 मार्च को पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से जुड़ गए. शुक्रवार को दिल्ली में पार्टी के एक कार्यक्रम में गौतम गंभीर को शीर्ष बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और रविशंकर में पार्टी में शामिल कराया. गौतम गंभीर को दिल्ली की सातों सीट में से किसी एक पर टिकट दिया जा सकता है. जानकारी सामने आई है कि उन्हें नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ाने की बीजेपी की योजना है.

मालूम हो कि लंबे समय से चर्चाएं चल रही थीं कि गौतम गंभीर बीजेपी जॉइन करने वाले हैं. लेकिन हर बार गौतम गंभीर ने इन खबरों पर ये कहकर विराम लगा दिया कि सही समय आने पर ही वह किसी पार्टी से जुड़ेंगे. अब चूंकि गौतम गंभीर ने बीजेपी जॉइन कर लिया है, ऐसे में संभावना ज्यादा है कि वह इस बार लोकसभा चुनाव भी लड़ें.

बीजेपी जॉइन करने के बाद गौतम गंभीर ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच से प्रभावित होकर बीजेपी से जुड़ने का फैसला किया है. मैं इस पार्टी से जुड़कर खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं. गंभीर ने कहा कि बीजेपी एक ऐसा प्लैटफॉर्म है जिसके जरिये मैं देश की सेवा कर सकता हूं और मैं इसके लिए पूरी कोशिश करूंगा.

यहां बता दूं कि गौतम गंभीर खेल के साथ ही राजनीतिक मसलों पर अक्सर टिप्पणी करते रहते हैं. अक्सर उनके ट्वीट्स आते रहते हैं जिनमें वह राजनीतिक मुद्दों पर सार्वजनिक रूप से अपनी बात जाहिर करते हैं. पार्टी जॉइन करने के बाद गौतम गंभीर ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की.

गौतम गंभीर दिल्ली में गौतम गंभीर फाउंडेशन नामक संस्था भी चलाते हैं, जो गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करती है और उन्हें जरूरत की चीजें मुहैया कराती है.

गौतम गंभीर को इस साल पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. 14 अक्टूबर 1981 को नई दिल्ली में पैदा हुए गौतम गंभीर को अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था.

गौतम गंभीर ने दिल्ली के बाराखंबा रोड स्थित मॉडर्न स्कूल से पढ़ाई की और बाद में दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से ग्रैजुएशन किया. साल 2011 में गौतम गंभीर की नताशा जैन से शादी हुई. गौतम गंभीर फिलहाल दिल्ली के राजेन्द्र नगर इलाके में रहते हैं.

PM Narendra Modi on Sam Pitroda Statement: पाकिस्तान को बेकसूर बताने वाले सैम पित्रोदा के विवादित बयान पर पीएम नरेंद्र मोदी का करारा जवाब- कांग्रेस की ओर से शुरू हो गया पाकिस्तान नेशनल डे का सेलेब्रेशन

Aamir Khan Nitesh Tiwari Collaboration: सुशांत सिंह राजपूत – श्रद्धा कपूर की फिल्म छिछोरे में आमिर खान का होगा खास रोल !

Tags

Advertisement