Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Gajwel Constituency Election Results 2018 Telangana LIVE Update: गजवेल सीट से टीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव की हुई विशाल जीत

Gajwel Constituency Election Results 2018 Telangana LIVE Update: गजवेल सीट से टीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव की हुई विशाल जीत

Gajwel Constituency Election Results 2018 Telangana LIVE Update: तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर 7 दिसंबर को चुनाव हुआ, आज इस चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. तेलंगाना की गजबेल विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को 50 हजार से अधिक वोटों से जीत मिली है.

Advertisement
  • November 27, 2018 11:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

गजबेल (सिद्दीपेट). Gajwel Constituency Election Results 2018 Telangana LIVE Update: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 का नतीजा आ गया है. प्रदेश में हुए इस चुनाव में केसीआर की पार्टी के प्रत्याशियों के अधिक सीटों पर जीत मिली है, इसके साथ ही  तेलंगाना की गजवेल सीट पर टीआरएस प्रमुख और मुख्यमंत्री के कालवाकुंटला (के) चंद्रशेखर राव प्रत्याशी थे जो भारी वोटों से जीते हैं.  

Gajwel Constituency Election Results 2018 Telangana LIVE Update:

6. गजवेल विधानसभा सीट से टीआरएस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की हुई 50 हजार से अधिक वोटों से जीत.  इसके साथ ही प्रदेश में बहुमत की सरकार बनाएंगे के चंद्रशेखर राव.

5. गजवेल सीट से टीआरएस प्रमुश चंद्रशेखर राव 77135 वोटों से आगे चल रहे हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर कांग्रेस के प्रत्याशी वेंतरू प्रताप रेड्डी हैं.

4. तेलंगाना में अब तक आए हुए सभी सीटों के रुझानो में टीआरएस को 91 कांग्रेस गठबंधन को 19 बीजोपी को 2 और अन्य के खाते में 7 सीटें बताई जा रही हैं. इस हिसाब से अब तक के रुझानों के अनुसार प्रदेश में टीआरएस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाती दिख रही है.

3.  प्रदेश की गजवेल सीट पर टीआरएस अध्यक्ष के. चंद्रशेखर-राव हैं और इस सीट पर उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी कड़ी टक्कर दे रहे हैं.  अभी तक आए हुए रुझानों में भी प्रदेश मे टीआरएस की सरकार बनती दिख रही है.

2. तेलंगाना में वोटिंग की गिनती शुरु हो चुकी है, थोड़ी देर में ही उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा.  इसके साथ ही प्रदेश में बनने वाली सरकार के बारे में भी जनता को पता चल जाएगा.

1. तेलंगाना में थोड़ी देर में विधानसभा चुनावों की वोटों की गिनती शुरु होगी. वोटों की गिनती आने के बाद प्रदेश में किस पार्टी की सरकार बनेगी इसका फैसला भी हो जाएगा. 

राज्य की सियासी बागडोर संभाल रहे टीआरएस प्रमुख और मुख्यमंत्री के कालवाकुंटला (के) चंद्रशेखर राव सिद्दीपेट जिले की गजबेल विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. केसीआर के नाम से मशहूर चंद्रशेखर राव ने पिछले चुनाव में गजबेल विधानसभा सीट पर आसानी से जीत हासिल की थी. तब केसीआर के सामने तेलगु देशम पार्टी के वेंतरू प्रताप रेड्डी थे. 233636 वोटरों वाले गजबेल विधानसभा सीट पर टीआरएस के चंद्रशेखर राव को 86694 वोट मिले थे. जबकि तेदेपा के वेंतरू प्रताप रेड्डी 67154 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर थे. दोनों के बीच करीब 10 प्रतिशत वोट का फासला था. हालांकि 2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और तेदेपा दोनों अलग-अलग थे.

विधानसभा चुनाव 2018 के लिए कांग्रेस ने तेदेपा, भाकपा और तेलंगाना जन समिति के साथ मिल कर महागठबंधन बनाया है. महागठबंधन ने गजबेल विधानसभा सीट से वेंतरू प्रताप रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वेंतरू प्रताप रेड्डी गजबेल विधानसभा सीट में काफी समय दे रहे हैं. दूसरी ओर टीआरएस प्रमुख केसीआर पर पूरे प्रदेश की जिम्मेवारी है. लिहाजा वो अपने क्षेत्र में कम ही समय दे पा रहे हैं. हालांकि केसीआर को पिछले चार साल में किए अपने काम पर भरोसा है. टीआरएस का कहना है कि गजबेल विधानसभा से केसीआर बड़ी जीत हासिल करेंगे.

दूसरी तरफ महागठबंधन प्रत्याशी वेंतरू प्रताप रेड्डी ने हाल ही में पुलिस की कारवाई से नाराज होकर आत्महत्या करने की कोशिश की. सुसाइड का प्रयास कर रेड्डी ने अपनी लोकप्रियता पूरे देश में फैलाया. रेड्डी ने मौजूदा सरकार पर आरोप लगाया कि उन्हें जबरन परेशान किया जा रहा है. गौरतलब हो कि बीते सोमवार पुलिस ने रेड्डी के आवास पर छापा मारा था. तब रेड्डी ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की थी. रेड्डी और केसीआर के बीच भाजपा ने अक्कुला विजय को अपना प्रत्याशी बनाया है. विजय भी पूरे क्षेत्र में प्रचार अभियान चला रहे हैं. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के अन्य स्टार प्रचारक भी व्यापक जनसभाएं कर रहे हैं. ऐसे में पूरे राज्य में चुनावी मुकाबला काफी कठिन हो गया है. जहां तक बात गजबेल की है तो यहां से केसीआर के जीतने की संभावनाएं ज्यादा बताई जा रही है.

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018: गजवेल विधानसभा सीट के प्रत्याशियों की लिस्ट
के. चंद्रशेखर राव – तेलंगाना राष्ट्र समिति
वेंतरू प्रताप रेड्डी – कांग्रेस, भाकपा, तेदेपा और टीजेएस
अक्कुला विजया – भारतीय जनता पार्टी

अविभाजित आंध्र प्रदेश (तेलंगाना) विधानसभा चुनाव 2014: गजबेला विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम
पार्टी                   प्रत्याशी               वोट            प्रतिशत
टीआरएस            केसीआर         86694        44.06
टीडीपी            वेंतरू प्रताप रेड्डी  67154         34.21
कांग्रेस           तुमकुंता नरसा रेड्डी 34085        17.32

Telangana Politician Attempts Suicide: चंद्रशेखर राव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी वंतरू प्रताप रेड्डी के यहां पुलिस की रेड, पेट्रोल छिड़क कर की खुदकुशी की कोशिश

Telangana Assembly Elections: चुनाव प्रचार का गजब तरीका, मतदाताओं को चप्पल देकर कहा- विधायक बनाओ, काम न करूं तो इसी से पीटना

 

 

 

 

 

Tags

Advertisement