G7 Summit 2019 in France: फ्रांस के तटीय शहर बियारेट्ज में 45वीं जी-7 समिट आयोजित की जा रही है. 24 अगस्त को शुरू हुई जी-7 समिट 26 अगस्त तक चलेगी. रविवार को जी-7 समिट में अमेरिकीराष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बहरीन से फ्रांस लौट रहे हैं. यहां वे जी-7 समिट में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात होगी, दोनों नेताओं के बीच पाकिस्तान और कश्मीर मुद्दे पर चर्चा संभव है.
पेरिस. फ्रांस के बियारेट्ज शहर में जी-7 समिट आयोजित की जा रही है. इस समिट में जी-7 के सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष और प्रमुख नेता हिस्सा ले रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस समिट में हिस्सा लेने के लिए बहरीन से फ्रांस पहुंच रहे हैं. जी-7 समिट में रविवार को हुई बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और अन्य नेता मौजूद रहे. इस समिट में अमेजन फॉरेस्ट में लगी भीषण आग प्रमुख मुद्दा रहा. जी-7 समिट सोमवार 26 अगस्त तक चलेगी.
जी-7 में अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, फ्रांस, कनाडा, जर्मनी और इटली शामिल है. जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर जी-7 समिट में अहम चर्चा की जा रही है. एंजेला मर्केल और इमैनुएल मैक्रों ने पर्यावरण संरक्षण के मुद्दे पर बातचीत की पेशकश की. वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने अमेजन रेन फॉरेस्ट में लगी भीषण आग को गंभीर मुद्दा माना है. इसके अलावा इस समिट में वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भी चर्चा हो रही है.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन देशों की यात्रा पर हैं. शनिवार को वे यूएई और बहरीन में थे. यूएई में पीएम मोदी को वहां के सबसे बड़े सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ से सम्मानित किया गया. वहां से वे बहरीन पहुंचे और राजधानी मनामा में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस आ रहे हैं. यहां वे जी-7 समिट में हिस्सा लेंगे.
फ्रांस के तटीय शहर बियारेट्ज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात करने वाले हैं. दोनों देशों के बीच कश्मीर मुद्दे पर चर्चा संभव है. हाल ही में पीएम मोदी से फोन के बातचीत होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे पर भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता का फिर से राग अलापा था. हालांकि पीएम मोदी ने पहले ही साफ कर रखा है कि वे अपने पड़ोसी देशों से सीमापार से आने वाले आतंक के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखेगा.