लखनऊ। G-20 सम्मेलन के तहत होने वाली बैठक की अध्यक्षता के लिए विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर इस समय वाराणसी दौरे पर है। इस दौरान रविवार की सुबह विदेश मंत्री ने भाजपा नेताओं के साथ अनुसूचित जाति की अध्यक्ष सुजाता के आवास पर नाश्ता किया। मीडिया से बातचीत में विदेश मंत्री ने कहा कि नाश्ता […]
लखनऊ। G-20 सम्मेलन के तहत होने वाली बैठक की अध्यक्षता के लिए विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर इस समय वाराणसी दौरे पर है। इस दौरान रविवार की सुबह विदेश मंत्री ने भाजपा नेताओं के साथ अनुसूचित जाति की अध्यक्ष सुजाता के आवास पर नाश्ता किया। मीडिया से बातचीत में विदेश मंत्री ने कहा कि नाश्ता काफी स्वादिष्ट था। बता दें, आज से G-20 सम्मेलन के कार्यक्रम शुरू हो रहे हैं।
#WATCH | EAM Dr S Jaishankar says "…The breakfast was delicious. From today onwards we are having G20 programs in Varanasi; there will be discussions on food security, grains, fertilisers & millet…" https://t.co/FTmJca1yak pic.twitter.com/6OhzjADtzi
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 11, 2023
विदेश मंत्री जयशंकर के घर आने पर बूथ अध्यक्ष सुजाता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमलोग एक दिन पहले से ही विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के स्वागत की तैयारियों में लगे हुए थे। मेरा पूरा परिवार घर की साफ-सफाई में जुटा था। उनकी जैसी शक्तिशाली हस्ती हमार घर आई, इसकी मुझे काफी ज्यादा खुशी है।
चार दिवसीय यात्रा पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा कि, काशी तो बाबा की नगरी है, यहां आना सौभाग्य की बात है। काशी में कदम रखते ही मन गदगद हो जाता है। बता दें, विदेश मंत्री लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं से संवाद कर रहे थे। इस समय विदेश मंत्री की पत्नी क्योको भी काशी आई हैं। विदेश मंत्री का बाबा की नगरी में दूसरी बार आना हुआ है। इससे पहले वे तमिल संगमम में हिस्सा लेने के लिए 10 दिसंबर 2022 को आए थे।