Free Wifi CCTV in Delhi: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूरे दिल्ली में मुफ्त वाई-फाई हॉटस्पॉट लगाने का फैसला लिया है. AAP सरकार ने दिल्ली की जनता को बड़ी सौगात दी है. गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में पूरे दिल्ली में कुल 11000 वाई-फाई हॉटस्पॉट और 1 लाख 40 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाने का एलान किया है. केजरीवाल सरकार हर विधानसभा में 2000 सीसीटीवी कैमरे लगाएगी.
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली में जनता को एक बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कैबिनेट बैठक में पूरी दिल्ली में 11,000 वाई-फाई हॉटस्पॉट और 1,40,000 सीसीटीवी कैमरे लगाने का एलान किया है. आप सरकार दिल्ली के हर विधानसभा क्षेत्र में 2000 सीसीटीवी लगाएगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप सरकार द्वारा लिया गया यह फैसला महिलाओं की सुरक्षा के लिए काफी कारगर साबित होगा. सीसीटीवी से चोरी और लूटपाट जैसी घटनाओं पर भी लगाम लगेगी.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में दो बड़े फैसले लिए. सीएम केजरीवाल के मुताबिक वर्तमान में पहले दिल्ली के हर विधानसभा क्षेत्र में 2000 सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम हो रहा है. लेकिन जनता की भारी मांग पर अब पूरी दिल्ली में 1 लाख 40 हजार सीसीटीवी कैमरे और लगाए जाएंगे. यानी कि हर विधानसभा में 2000 सीसीटीवी कैमरे और लगेंगे.
इसके अलावा दिल्ली सरकार ने हर विधानसभा क्षेत्र में 100 वाई-फाई हॉटस्पॉट लगाने का फैसला लिया है. वहीं दिल्ली के करीब 4 हजार बस स्टॉप पर भी मुफ्त वाईफाई हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे. इस तरह से केजरीवाल सरकार ने पूरे दिल्ली में 11,000 वाई-फाई हॉटस्पॉट लगाने का एलान किया है.
"पूरी दिल्ली में हम 11000 wifi hotspot लगाने जा रहे हैं।
दिल्ली के हर विधानसभा क्षेत्र में 100 hotspots लगाए जाएंगे और 4000 hotspot सभी bus stops पर लगाए जाएंगे"- @ArvindKejriwal pic.twitter.com/xgNQI2RwHq
— AAP (@AamAadmiParty) August 8, 2019
आपको बता दें कि दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. केजरीवाल सरकार के मुफ्त वाई-फाई और सीसीटीवी लगाने के फैसले को चुनावी घोषणा के रूप में देखा जा रहा है. इस साल हुए लोकसभा चुनाव में दिल्ली में आम आदमी पार्टी को करारी हार मिली थी. दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.
माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी सरकार को बीजेपी कड़ी टक्कर देने वाली है. हालांकि केजरीवाल सरकार ने अपने कार्यकाल में दिल्ली की जनता को बहुत सौगातें दी हैं. इसलिए भारतीय जनता पार्टी को केजरीवाल का किला भेदना इतना आसान नहीं होगा.