Advertisement

रेवड़ी कल्चर पर केजरीवाल का ‘रेफरेंडम दांव’, बोले- जनता जनार्धन से पूछ लेते हैं

गुजरात, आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को गुजरात के सौराष्ट्र में ‘रोजगार गारंटी’ का वादा करते हुए कहा कि राज्य में उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो राज्य के हर युवा को नौकरी दी जाएगी. और जब तक नौकरी नहीं दी जाएगी, तब तक 3 […]

Advertisement
रेवड़ी कल्चर पर केजरीवाल का ‘रेफरेंडम दांव’, बोले- जनता जनार्धन से पूछ लेते हैं
  • August 1, 2022 7:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

गुजरात, आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को गुजरात के सौराष्ट्र में ‘रोजगार गारंटी’ का वादा करते हुए कहा कि राज्य में उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो राज्य के हर युवा को नौकरी दी जाएगी. और जब तक नौकरी नहीं दी जाएगी, तब तक 3 हजार रुपए मासिक भत्ता दिया जाएगा. इस दौरान उन्होंने ‘रेवड़ी’ बांटने के आरोपों का जवाब देते हुए पलटवार किया और कहा कि इस मुद्दे पर जनमत संग्रह करवा लिया जाए. जनता जनार्धन होती है इसलिए उन्हीं से पूछ लिया जाए कि उन्हें मुफ्त शिक्षा, इलाज मिलनी चाहिए या नहीं.

स्विस बैंकों में ले जाते हो रेवड़ी

केजरीवाल ने आगे सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ”दूसरी पार्टी वाले टीवी पर बैठकर मुझे गालियां देने वाले हैं, कहेंगे केजरीवाल फ्री की रेवड़ी बांट रहा है, लेकिन यह तो सारी रेवड़ी अपने दोस्तों को बांटते हैं. ये सारी रेवड़ी स्विस बैंकों में ले जाते हैं क्या ये सही है? केजरीवाल रेवड़ी स्विस बैंक में नहीं ले जाता है, जनता में बांट देता है. ये सारी रेवड़ी अपने मंत्रियों को बांटते हैं, हजारों करोड़ रुपए खर्च करके अभी एक बहुत बड़ा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बना, बहुत बड़ी सड़क बनी.

जिस दिन उद्घाटन हुआ उसके 5 दिन के अंदर ये सब धंस गए, इसका मतलब ठेकेदारों में इन्होंने रेवड़ी बांटी. तुम ठेकेदारों को रेवड़ी बांटते हो, दोस्तों को बांटते हो, मंत्रियों को बांटते हो, देश की सारी रेवड़ी स्विस बैंकों में ले जाते हो, लेकिन केजरीवाल सारी रेवड़ी जनता को बांटता है. यह प्रथा बंद होनी चाहिए, जो भी फ्री मिलेगा सिर्फ जनता को मिलेगा, इस बारे में जनता से ही पूछ लेना चाहिए.”

 

Patra Chawl Redevelopment Case: शिवसेना नेता संजय राउत गिरफ्तार, 16 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी का एक्शन

Advertisement