कठुआ गैंगरेप-हत्या मामला और उन्नाव गैंगरेप केस पर बोलते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मोदी कभी मुझे बोलने की सलाह दिया करते थे, अब उस पर उन्हें खुद अमल करना चाहिए और इस तरह के संवेदनशील मामलों पर जनता के सामने अपनी प्रतिक्रिया रखनी चाहिए.
नई दिल्लीः पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कठुआ और उन्नाव गैंगरेप मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबे समय तक चुप्पी पर निशाना साधा है. पूर्व पीएम ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कभी जो सलाह मुझे दी थी अब उस पर खुद अमल करें और इस तरह के संवेदनशील मामलों पर कुछ बोलें. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर इन घटनाओं पर जनता को सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाने वाले पीएम मोदी के बयान पर मनमोहन सिंह ने खुशी जताई.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मनमोहन सिंह ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि लंबे समय तक चुप्पी बनाए रखने के बाद 14 अप्रैल को पीएम मोदी ने देश को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया. पीएम मोदी ने मंच से कहा था, ‘भारत की बेटियों को न्याय मिलेगा और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.’ पूर्व पीएम ने कहा, ‘मीडिया से मुझे पता चला था कि मोदी मेरे न बोलने पर आलोचना किया करते थे. मुझे लगता है कि मोदी जो सलाह मुझे दिया करते थे अब उस पर उन्हें खुद अमल करना चाहिए और अक्सर बोलते रहना चाहिए.’
इस दौरान मनमोहन सिंह ने कहा कि यूपीए सरकार ने 2012 में हुए निर्भया गैंगरेप मामले में जरूरी कदम उठाए थे और दुष्कर्म के मामलों को लेकर कानून में महत्वपूर्ण बदलाव किए थे. कठुआ केस को लेकर उन्होंने कहा कि सीएम महबूबा मुफ्ती को इस संवेदनशील मामले को ज्यादा गंभीरता से हैंडल करना चाहिए था. हो सकता है कि उन पर सहयोगी दल बीजेपी का दबाव रहा हो. बीजेपी के दो मंत्री आरोपियों के समर्थन में खुलकर सामने आ गए थे. बीजेपी द्वारा उन्हें ‘मौनमोहन सिंह’ बुलाने पर पूर्व पीएम बोले, ‘मुझे अपने पूरे जीवन में इस तरह की टिप्पणियों का सामना करना पड़ा है.’ इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार कानून-व्यवस्था खासकर महिलाओं की सुरक्षा, मुस्लिमों की हत्या और दलितों के उत्पीड़न को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.
कठुआ गैंगरेप में 70 लाख रुपए की सौदेबाजी का पर्दाफाश, ऑडियो स्टिंग में सनसनीखेज खुलासा