योगी आदित्यनाथ बोले- अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों को यूपी की हर नदी में प्रवाहित किया जाएगा

केंद्र सरकार ने अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है. यूपी सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक के तहत 17 अगस्त को अवकाश की घोषणा की है. यूपी में 17 अगस्त को उत्तर प्रदेश के सभी ऑफिस, स्कूल, कालेज बंद रहेंगे. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि वाजपेयी जी के अस्थियों को यूपी की हर नदी में प्रवाहित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में अटल जी जैसा विराट व्यक्तित्व मिलना कठिन है.

Advertisement
योगी आदित्यनाथ बोले- अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों को यूपी की हर नदी में प्रवाहित किया जाएगा

Aanchal Pandey

  • August 17, 2018 12:14 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 16 अगस्त की शाम 5.05 मिनट पर अंतिम सांस ली. अटल जी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वह 11 जून से ही अस्पताल में भर्ती थे. अटल बिहारी वाजपेयी 93 साल के थे. उन्हें करीब 36 घंटे से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद शोक में पूरी दुनिया डूब गई है. सोशल मीडिया पर वाजपेयी की मौत पर शोक जाहिर करने वालों की बाढ़ आ गई है.

केंद्र सरकार ने अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है. यूपी सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक के तहत 17 अगस्त को अवकाश की घोषणा की है. यूपी में 17 अगस्त को उत्तर प्रदेश के सभी ऑफिस, स्कूल, कालेज बंद रहेंगे. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उन्होंने निजी हित से आगे बढ़कर हमेशा देश हित के लिए काम किया. उन्होंने कहा कि वाजपेयी देश की में राजनीतिक स्थिरता लाए थे.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि वाजपेयी जी के अस्थियों को यूपी की हर नदी में प्रवाहित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में अटल जी जैसा विराट व्यक्तित्व मिलना कठिन है. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर साल 1924 में मध्य प्रदेश के ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में मध्यमवर्गीय ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनके पिता कृष्ण बिहारी वाजपेयी शिक्षक होने के साथ कवि भी थे. कानपुर के एंग्लो-वैदिक कॉलेज से वाजपेयी ने राजनीतिक विज्ञान में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की.

पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर बोले मनमोहन सिंह- दुखी हूं, वाजपेयी एक महान प्रधानमंत्री थे

अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से शोक में डूबी दुनिया, अमेरिका से पाकिस्तान तक शोक संदेश

Tags

Advertisement