हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मांग की कि भारतीय मुसलमानों को पाकिस्तानी कहने वालों को तीन साल के लिए जेल भेजा जाए. BJP सांसद विनय कटियार ने कहा, 'राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रगान, राष्ट्रीय गीत का अपमान करने वालों के खिलाफ भी सख्त कानून लाया जाए. मुसलमानों को देश में नहीं रहना चाहिए.' अब जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने विनय कटियार को सख्त लहजे में जवाब देते हुए कहा, 'क्या ये कटियार के बाप का देश है?'
नई दिल्लीः AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी की एक मांग के बाद देश में विवादित बयानों का सिलसिला शुरू हो गया. सांसद ओवैसी ने संसद में सरकार से मांग की है कि भारतीय मुसलमानों को पाकिस्तानी कहने वालों के खिलाफ सजा का कानून लाया जाए. जिसके बाद बीजेपी सांसद विनय कटियार ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रगान, राष्ट्रीय गीत का अपमान करने वालों के खिलाफ भी सख्त कानून लाया जाना चाहिए. कटियार ने यह भी कहा कि मुसलमानों को इस देश में नहीं रहना चाहिए. जिसके बाद गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने बीजेपी सांसद को जवाब देते हुए कहा कि क्या यह देश उनके बाप का है.
पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘जहां तक कटियार साहब का सवाल है वो तो ये बातें रोज कहते हैं कि मुसलमानों को निकलना चाहिए, क्या ये कटियार के बाप का देश है? ये तो हम सबका देश है. मेरा देश है आपका भी देश है. इसका भी देश है, ये सबका देश है. जो ऐसी बातें करते हैं वो नफरत फैलाते हैं. धर्म नफरत की बात नहीं है. हर धर्म मोहब्बत की बात सिखाता है. इज्जत की बात सिखाता है. एक-दूसरे से प्रेम करने की बात सिखाता है.
गौरतलब है कि AIMIM पार्टी के मुखिया और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बजट सत्र के दौरान संसद में मुसलमानों के लिए एक विशेष प्रकार के कानून की मांग की है. ओवैसी ने मांग की है कि अगर कोई भी शख्स किसी भारतीय मुस्लिम को पाकिस्तानी कहता है तो उसे सख्त से सख्त सजा का प्रावधान हो. मुसलमानों के हक में केंद्र सरकार ऐसा कानून लेकर आए. इस कानून के तहत भारतीय मुस्लिमों को पाकिस्तानी कहने वाले लोगों को दंडित करते हुए तीन साल की सजा का प्रावधान हो.
#WATCH 'Kya ye Katiyar ke baap ka desh hai? Ye hum sab ka desh hai', says Farooq Abdullah on Vinay Katiyar's comment pic.twitter.com/de30EMc9CM
— ANI (@ANI) February 8, 2018
बीजेपी नेता विनय कटियार का विवादित बयान, कहा- मुसलमानों को इस देश में नहीं रहना चाहिए