अहमदाबाद: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी गुजरात की गांधीनगर सीट से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी के साथ मीटिंग के बाद यह जानकारी दी. वाघेला ने दावा किया कि मैंने आडवाणीजी से मुलाकात की थी. उन्होंने मुझे बताया कि वे गुजरात की गांधीनगर सीट से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. शंकर सिंह वाघेला ने जुलाई 2017 में कांग्रेस छोड़ी है.
2019 में बीजेपी के खिलाफ तैयार हो रहे थर्डफ्रंट के बारे में वाघेला ने कहा कि वे आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी विरोधी पार्टियों को एकजुट करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि 2019 के चुनाव में बीजेपी के खिलाफ एक मोर्चा बने. इसके लिए सेकेंड फ्रंट की जरूरत है, थर्ड फ्रंट की नहीं है. खुद के चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरा पक्का नहीं है.
कांग्रेस या एनसीपी में शामिल होने के सवाल पर वाघेला ने कहा कि मैं अभी किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं. चुनाव लड़ने का फैसला मैं समय आने पर करूंगा. फिलहाल मैंने एंटी बीजेपी दलों को एकजुट करने की भूमिका निभाने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि मुझे राहुल गांधी या शरद पवार से मुलाकात करने में कोई हिचक नहीं है. लेकिन अभी किसी पार्टी में शामिल होने का फैसला नहीं किया है. उन्होंने कहा कि दो दिन बाद में दिल्ली जा रहा हूं वहां बीजेपी विरोधी पार्टियों से मुलाकात कर उन्हें एकजुट करने का प्रयास करूंगा.
बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले की सुनवाई कर रहे CBI जज का प्रमोशन रुका, पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
प्रशांत किशोर थोड़ी ही देर में जेल से रिहा होंगे। इसके बाद वह पटना के…
मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी की अध्यक्षता में आज छोटे इमामबाड़े में पाकिस्तान में शियाओं…
इसके साथ ही गृह मंत्री शाह ने नक्सलियों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा…
पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ अत्याचार होना कोई नई बात नहीं है, हर साल न…
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर गंगासागर मेले की अनदेखी का आरोप लगाया है.…
SBI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, आरडी एक डिपॉजिट अकाउंट है, जिसमें…