नई दिल्ली, गोवा चुनाव का नतीजा आ चुका है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिगंबर कामत एक बार फिर से मडगांव विधानसभा से जीत दर्ज कर चुके है. दिगंबर ने भाजपा के उम्मीदवार और राज्य के उपमुख्यमंत्री मनोहर आजगांवकर को 7 हजार से भी अधिक मतों से मात दी है. बता दे कि दिगंबर कामत 2007-2012 तक कांग्रेस पार्टी की सरकार में गोवा के मुख्यमंत्री रह चुके है. अभी तक आए नतीजें की बात करे तो भाजपा 20 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बन कर सामने आई है. वहीं कांग्रेस पार्टी को 12 सीटे मिलती दिख रही है।
गौरतलब है कि 2017 के गोवा विधानसभा चुनाव में राज्य की कुल 40 सीटों में से कांग्रेस को 17, बीजेपी को 13 और अन्य के खाते में 10 सीटो आई थी. चुनावी नतीजों के बाद कांग्रेस के राज्य में सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद बीजेपी अपनी सरकार बनाने में सफल रही थी. इससे पहले 2012 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 21 सीटें जीतकर बहुमत की सरकार बनाई थी. इस बार गोवा बीजेपी की कमान मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के हाथों में है वहीं कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत ने मोर्चा संभाला हुआ है।
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…