Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • चारा घोटाला: एक और केस में लालू यादव फिर दोषी करार, राबड़ी देवी बोलीं- राहत की उम्मीद

चारा घोटाला: एक और केस में लालू यादव फिर दोषी करार, राबड़ी देवी बोलीं- राहत की उम्मीद

चारा घोटाला के दुमका कोषागार केस में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद दोषी करार दिये गये हैं. फैसले के बाद लालू प्रसाद की पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा कि हमलोगों को राहत की उम्मीद थी लेकिन कोर्ट के फैसले का हमलोग सम्मान करते हैं. राबड़ी देवी

Advertisement
  • March 19, 2018 5:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पटना. चारा घोटाले के एक और मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया गया है. जबकि एक और पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र को रांची की विशेष अदालत ने बरी कर दिया है. इस मामले में लालू यादव की पत्नी राबड़ी यादव ने कहा कि हमें कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं. हमें उम्मीद है कि लालू जी को राहत मिलेगी. राबड़ी देवी ने कहा कि हम लोग देश छोड़कर भागने वालों में से नहीं हैं.

राबड़ी देवी लालू यादव को एक और मामले में कोर्ट के द्वारा दोषी करार दिए जाने पर प्रतिक्रिया दे रहीं थीं. राबड़ी ने कहा कि हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि हम इस फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देंगे. राबड़ी देवी जगनिनाथ मिश्रा को बरी किए जाने के सवाल पर बचती रहीं, उन्होंने कहा कि ये कोर्ट का फैसला है, हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है.

वहीं, इस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले के बाद आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि लालू को न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद भाजपा को देश से हटाकर गैर भाजपा सरकार बनाना है. जनता बीजेपी का चेहरा जान चुकी है. 2019 के चुनाव में इसका असर भी देखने को मिलेगा.

बता दें कि झारखंड की बिरसा मुंडा जेल में बंद बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को आज (सोमवार) रांची की विशेष सीबीआई अदालत ने दुमका कोषागार से तीन करोड़, तेरह लाख रुपये का गबन करने के एक औऱ मामले में दोषी करार दिया है. इस मामले में सजा का एलान 21 मार्च से 23 मार्च के बीच किया जाएगा.

चारा घोटाला: दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में भी लालू यादव दोषी करार, 21 मार्च को अगली सुनवाई

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जेल में तबीयत बिगड़ी, RIMS में भर्ती

Tags

Advertisement