मुंबई, महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा गठबंधन सरकार चार जुलाई को विधानसभा में शक्ति परीक्षण का सामना करेगी, एक अधिकारी ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी थी.
महाराष्ट्र विधानसभा में आज दो दिवसीय विशेष सत्र की शुरूआत हुई। सत्र के पहले दिन विधानसभा स्पीकर का चुनाव हुआ। जिसमें बीजेपी और शिंदे गुट के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर ने जीत दर्ज की। इस चुनाव में महाविकास अघाड़ी गठबंधन की ओर से राजन साल्वी उम्मीदवार थे। चुनाव में बीजेपी-शिंदे गुट के उम्मीदवार को 164 वोट और महाविकास अघाड़ी उम्मीदवार को 107 वोट प्राप्त हुए। इस चुनाव में समाजावादी पार्टी के दो विधायक अबू आजमी और रईस शेख ने किसी भी प्रत्याशी को वोट नहीं दिया।
बता दें कि इससे पहले 2019 में जब शिवसेना ने बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़कर एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार बनाई थी। उस समय विधानसभा में बहुमत परीक्षण के दौरान समाजवादी पार्टी के दोनो विधायकों ने महाविकास अघाड़ी सरकार को समर्थन दिया था।
महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना की सरकार बनने के बाद सियासी भूचाल तो थम गया, लेकिन शिवसेना के दो धड़ों में जुबानी जंग अब भी जारी है. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे शिंदे गुट के विधायकों पर लगातार हमलावर हैं, रविवार को उन्होंने शिंदे गुट पर तंज करते हुए कहा कि यह बागी विधायक हमसे तो आंख मिला नहीं पा रहे हैं, यह भला अपने विधानसभा क्षेत्र में किस मुँह से आएंगे, यही नहीं उन्होंने विधायकों को दी गई अतिरिक्त सुरक्षा पर भी सवाल उठाए.
आदित्य ठाकरे ने कहा कि आज विधानसभा भवन में पहुंचे शिंदे गुट के विधायक हमसे आंखें तक नहीं मिला पा रहे थे और मिलाएंगे भी कैसे. उन्होंने कहा कि आखिर कब तक शिंदे गुट के लोग एक होटल से दूसरे होटल तक भागते रहेंगे? कभी तो इन विधायकों को अपने विधानसभा क्षेत्र में जाना ही होगा, तब यह लोग वहां पर क्या मुंह लेकर जाएंगे? किस तरह से क्षेत्र में लोगों का सामना करेंगे?
गौरतलब है कि बागी विधायक शनिवार शाम को ही गोवा से मुंबई लौटे हैं.
अमरावती हत्याकांड: पुलिस ने मास्टरमाइंड इरफान खान को किया गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…