FIR Against Samajwadi Party: उत्तर प्रदेश. FIR Against Samajwadi Party: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने प्रदेश में 15 जनवरी तक चुनावी रैलियों पर रोक लाए दी है लेकिन फिर भी आज समाजवादी पार्टी कार्यालय में जमकर कोरोना की धज्जियां उड़ाई गई. अब कोरोना की धज्जियां उड़ाने वाले कुल 2500 कार्यकर्ताओं […]
उत्तर प्रदेश. FIR Against Samajwadi Party: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने प्रदेश में 15 जनवरी तक चुनावी रैलियों पर रोक लाए दी है लेकिन फिर भी आज समाजवादी पार्टी कार्यालय में जमकर कोरोना की धज्जियां उड़ाई गई. अब कोरोना की धज्जियां उड़ाने वाले कुल 2500 कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
कोरोना की धज्जियां उड़ाने की वजह से CrPC की धारा 144 के तहत सपा के खिलाफ एक्शऩ लिया गया है. इसके साथ ही 269, 270, 144 महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि ढाई हजार समाजवादी पार्टी के नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सबसे पहले वीडियोग्राफी के जरिए कोरोना की धज्जियां उड़ाने वाले कार्यकर्ताओं को चिन्हित किया गया और फिर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
पांच चुनावी राज्यों में विधानसभा के लिए प्रत्याशियों का ऐलान हो चुका है, ऐसे में राजनीतिक दल-बदल जारी है. चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी कार्यालय में स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 7 विधायकों ने सपा ज्वाइन की, जिस दौरान कार्यालय में जमकर कोरोना एहतियातों की धज्जियाँ उड़ाई गई.
सपा कार्यलय में विधायकों के पार्टी में शामिल होने के बाद जमकर जश्न मनाया गया. इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल हुए, जबकि चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक रैलियों और जनसभाओं पर पूरी तरह रोक लगा रखी है. इस बारे में लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि ये कार्यक्रम बिना अनुमति के हुआ है, सूचना मिलने पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस टीम को सपा कार्यालय भेजा गया है. अब उनकी रिपोर्ट के आधार पर समाजवादी पार्टी पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी.