लखनऊ, उत्तर प्रदेश में जारी सियासत के बीच शिवपाल यादव का भाजपा के साथ जाना तय माना जा रहा है. शिवपाल यादव ने एक बार फिर से भाजपा की तरफ हाथ बढ़ाते हुए कहा कि आजम जैसे ही जेल से छूटते हैं वैसे ही नए मोर्चे पर बड़ा फैसला लिया जाएगा. ईद के बाद होगा […]
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में जारी सियासत के बीच शिवपाल यादव का भाजपा के साथ जाना तय माना जा रहा है. शिवपाल यादव ने एक बार फिर से भाजपा की तरफ हाथ बढ़ाते हुए कहा कि आजम जैसे ही जेल से छूटते हैं वैसे ही नए मोर्चे पर बड़ा फैसला लिया जाएगा.
शिवपाल यादव ने आजम खान से मुलाक़ात पर कहा कि छोटे-छोटे केस में आजम खान को परेशान किया जा रहा है. शिवपाल यादव ने कहा कि आजम के जेल से आने के बाद वे एक नए मोर्चे का फैसला लेंगे. आजम खान के नए मोर्चे पर उन्होंने बताया कि आजम के जेल से बाहर आने के बाद ही फैसला लिया जाएगा और मैं आजम खान के साथ हूं. फर्रुखाबाद पहुंचे शिवपाल यादव ने बताया कि जो भी निर्णय होगा वो पार्टी के नेताओं के साथ ईद के बाद बैठक में लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि नेताजी की अगुवाई में आजम खान की मदद होनी चाहिए थी, लेकिन इसमें नेता जी की भी गलती है. उन्होंने इस दिशा में कुछ नहीं किया.
शिवपाल यादव ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की.
चाचा शिवपाल यादव ने अखिलेश पर वार करते हुए खुद के बीजेपी में जाने संबंधी अखिलेश के बयान पर कहा कि ये गैर जिम्मेदाराना बयान है. समाजवादी पार्टी के 111 विधायक जो जीते हैं उनमें से हम भी एक हैं और अगर मुझे भाजपा में भेजना है तो मुझे पार्टी से निकाल देना चाहिए. दरअसल जब से ये कहा जा रहा है कि आजम सपा से नाराज चल रहे हैं, तब से उनके अगले कदम को लेकर हलचल बढ़ गई है.