नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने खुफिया एजेंसी रॉ के पूर्व प्रमुख ए एस दुलत के द्वारा लिखी गई किताब “अ लाइफ इन द शेडो ऑफ मेमॉयर” के पुस्तक विमोचन पर कश्मीर समस्या को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। फारुक अब्दुल्ला ने कश्मीर समस्या को हल करने के लिए भारत को अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ बातचीत शुरू करने के लिए कहा, इसके अलावा घाटी में आतंकवाद जैसी समस्या तब तक बनी रहेगी, जब तक हम अपने पड़ोसी से बात करके कोई सही समाधान नहीं निकालते। फारुक के अनुसार भारत को दशकों से चली आ रही समस्या का वास्तविक समाधान निकाले जाने की जरूरत है।
कश्मीर समस्या को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर की समस्या कभी भी खत्म नहीं होने वाली है, मुझे यह कहते हुए बड़ा दुख हो रहा है कि आंतकवाद जैसी बड़ी समस्या तब तक बनी रहेगी, जब तक हम अपने पड़ोसी से बात नहीं करते और इसका कोई सही समाधान नहीं निकाल लेते, 1999 में पाकिस्तान की यात्रा से पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जब उनसे राय मांगी थी, तब भी उन्होंने दोनों देशों को एकजुट होने और आपसी विश्वास को बहाल करने का संदेश दिया था। उन्होंने कहा कि मौजूदा पीएम मोदी ने भी साफ तौर पर कहा कि जंग किसी समस्या का समाधान नहीं है”
फारुख अब्दुल्ला ने हाल ही में हुए देश के कुछ मौजूदा घटनाक्रमों को लेकर भी नाखुशी जताते हुए कहा कि, आप अन्य संस्थानों, राज्यपालों और उप राज्यपाल को देखिए, वे किस तरह संविधान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। भारत एक अनोखा देश है और ऐसा इसलिए भी क्योंकि हम सब लोग एक जैसा सोचते हैं। अगर मुल्क की तरक्की करनी है तो हमें इस विभाजन को खत्म करना होगा, हमें गांधी के भारत में लौटना होगा।
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…