नई दिल्ली. नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने आज एक बार फिर बीजीपी की मोदी सरकार पर निशाना साधा ( Farooq Abdullah attacks BJP ) है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने हमेशा कश्मीरी पंडितों की वापसी और पुनर्वास सुनिश्चित करने की कोशिश की, लेकिन कुछ लोगों ने इस काम में बाधा डाली. उन्होंने […]
नई दिल्ली. नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने आज एक बार फिर बीजीपी की मोदी सरकार पर निशाना साधा ( Farooq Abdullah attacks BJP ) है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने हमेशा कश्मीरी पंडितों की वापसी और पुनर्वास सुनिश्चित करने की कोशिश की, लेकिन कुछ लोगों ने इस काम में बाधा डाली. उन्होंने आगे कहा की कुछ लोगों धर्म के आधार पर भी पंडितों और मुसलमानों को बांटने की कोशिश की.
आज जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए. प्रदेश में हुए कश्मीरी पंडितों पर अन्याय का ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों ने पलायन से बहुत कुछ झेला है, उनका दर्द अनगिनत है. उन्होंने आरोप लगाते हुए ये भी कहा कि कश्मीर के लोगों का वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया गया, उनसे लगातार वादे किए गए, लेकिन वे कभी पूरे नहीं हुए. बता दें कि फारूक अब्दुल्ला ने ये बातें पार्टी की अल्पसंख्यक विंग के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही थी.
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कश्मीरी पंडित तीन दशकों से अपनी सम्मानजनक वापसी और पुनर्वास के लिए तरसते आए हैं. ये मुद्दा बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी का गुणगान करते हुए कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो पंडितों की घाटी में वापसी और पुनर्वास को सुनिश्चित कर सकती है. हमने घाटी में पंडितों की वापसी सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश की, लेकिन कुछ तत्वों ने पंडितों के कत्लेआम को अंजाम देकर इस पूरी प्रक्रिया को बाधित कर दिया.
फारूक अब्दुल्लाह ने आगे कहा की, “मैं पंडितों से माफी मांगता हूं कि 90 के दशक में उनकी सुरक्षा के लिए कुछ नहीं कर सका. मैं आप लोगों से नफरत से दूर रहने और प्यार फैलाने की अपील करता हूँ. इसके बाद उन्होंने राजनेताओं का घेराव करते हुए कहा, हम राजनेता लोग अपने फायदे के लिए लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. लोगों को सांप्रदायिक ताकतों को फायदा उठाने नहीं देना चाहिए, बल्कि एकजुट होकर ऐसे नापाक मंसूबों को हराना चाहिए.”