उत्तर प्रदेश, देश में कृषि कानूनों के विरोध में एक साल से किसानों का आंदोलन चल रहा है. किसान अपने आंदोलन से पीछे हटने को तैयार नहीं है. सरकार और किसानों के बीच कई दौर की वार्ताएं भी हुई लेकिन फिर भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया. अब राजधानी दिल्ली में शुक्रवार शाम से ही तेज़ बारिश हो रही है, भारी बारिश के चलते राजधानी के कई इलाके जलमग्न है. इस भारी बारिश में भी किसान अपने आंदोलन पर अड़े हुए हैं, वो अपनी जगह से टस से मस तक नहीं हुए.
राजधानी में शुक्रवार शाम से तेज़ बारिश हो रही है, ऐसे में किसान आंदोलनकारियों आंदोलनकारियों का हौसला नहीं डिगा पाई है, यह अलग बात है कि यूपी गेट पर किसान प्रदर्शनकारियों की संख्या 200 से भी कम हो चुकी है. लेकिन, इस बीच किसान आंदोलन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं जिसमे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत धरनारत किसान साथियों के साथ यूपी गेट पर घुटनों तक भरे पानी में बैठे नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें जमकर वायरल हुई, जिसके बाद इन फोटोज़ को फेक बताया गया लेकिन बाद में इन वायरल तस्वीरों की पुष्टि खुद भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने की. बारिश के दौरान पानी में बैठे राकेश टिकैत ने कहा कि “देश का किसान तो हर मौसम में रहने का आदि है, चाहे गर्मी हो या फिर सर्दी या फिर तेज बरसात ही क्यों नहीं हो, किसान को किसी मौसम से डर नहीं लगता है. बारिश तो किसानों के अमृत के समान है.”
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में समाधि परिसर में 'राष्ट्रीय स्मृति' बनाने के…
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बाकी हैं, भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी…
आलू की जगह शकरकंद खाना एक बेहतर विकल्प है। इसमें विटामिन ए की अच्छी मात्रा…
शुक्रवार को बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। परीक्षा…
300 सांसदों वाली दक्षिण कोरियाई संसद में इस वक्त विपक्ष के पास 192 सांसद हैं।…
SA vs PAK 1st Test: साउथ अफ्रीकी टीम 213 रनों पर 8 विकेट गवांकर संघर्ष…