Farmer Demands Maharashtra CM Post, Kisan ne rakhi use Maharashtra ka CM Bnaye jane ki Maang: किसान श्रीकांत वी गडले ने राज्यपाल को पत्र लिखकर महाराष्ट्र मुख्यमंत्री पद की मांग की है. उन्होंने राज्यपाल से कहा है कि कहा सरकार बनने तक मुझे ये पद संभालने दें. श्रीकांत का कहना है कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने की सख्त जरूरत है इस कारण उन्हें कुछ समय के लिए पद संभालने दिया जाए. पत्र के जरिए उन्होंने भारी बारिश के कारण परेशानी झेल रहे महाराष्ट्र के किसानों की दशा भी राज्यपाल के सामने रखी है.
मुंबई. बीड जिले के एक किसान श्रीकांत वी गडले ने महाराष्ट्र के राज्यपाल, भगत सिंह कोश्यारी को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि जब तक सीएम पद के मामले को हल नहीं किया जाता है, तब तक मुझे सीएम बनाया जाना चाहिए. बेमौसम बारिश के बाद फसल के नुकसान के कारण किसानों के लिए यह कठिन समय है. राज्य में जल्द से जल्द सरकार की जरूरत है. दरअसल महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के एक हफ्ते बाद भी शिवसेना और भाजपा मंत्रालय और मुख्यमंत्री पद पर फैसला नहीं कर पाई है. दोनों की तनातनी के कारण अभी तक महाराष्ट्र में सरकार का गठन नहीं हुआ है. वहीं राज्य में समय से ज्यादा बारिश के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसाल हुआ है. किसान बड़ी समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसे में सरकार का ना होना और किसानों की परेशानी का हल करने के लिए सही सरकार गठित नहीं होने से समस्या खड़ी हो रही हैं.
इसी को देखते हुए बीड जिले के केज तालुका के दहिफल गांव के श्रीकांत विष्णु गडले ने यह मांग की है. बता दें कि श्रीकांत पिछले कुछ सालों से राजनीति और समाजीकरण कर रहे हैं. वो एक किसान के ही बेटे हैं. उन्होंने राज्यपाल को लिखे पत्र में कहा है कि महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा जब तक राजनीतिक राहत नहीं पा लेती तब तक उन्हें मुझे सीएम का पद देना चाहिए. राज्यपाल को लिखे पत्र में श्रीकांत ने किसानों की समस्या उजागर की हैं और कहा है कि राज्य के लोगों के हित में फैसला तब तक लिया जाना चाहिए जब तक कि परेशानी से छुटकारा नहीं मिल जाता है. कृपया मुझे किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री बनाएं. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आप किसानों को न्याय दिला सकते हैं.
बता दें कि श्रीकांत ने अपने पक्ष में राज्यपाल को चेतावनी भी दी है कि अगर उन्होंने मेरे बयान पर ध्यान नहीं दिया, तो लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन होगा. ये पत्र राज्यपाल के नाम लिखा गया है. श्रीकांत ने पत्र बीड कलेक्टर को सौंपा जिसके बाद ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वो चर्चा में आ गए हैं. अब संभावना है कि महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी जल्द ही सरकार बनाने के लिए एक फैसले पर साथ आएंगे. नहीं तो राज्यपाल समस्याओं को सुलझाने के लिए कदम उठाएंगे.
#Maharashtra: Shrikant V Gadale, a farmer from Beed Dist. has written to the Governor stating,"till the time matter of CM post is sorted out,I should be made CM. It is a tough time for farmers due to crop damage after untimely rains.A govt in the state is needed at the earliest." pic.twitter.com/oR3PH1370V
— ANI (@ANI) November 1, 2019
Also read, ये भी पढ़ें: Maharashtra Government Formation BJP Shivsena Fight: महाराष्ट्र में सरकार के खेल का लेटेस्ट अपडेट, बीजेपी ने शिवसेना को दिया खास ऑफर