नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने भारत में कांग्रेस पार्टी से जुड़े अकाउंट के 687 पेज को हटा दिया है. इसके अलावा फेसबुक ने पाकिस्तानी सेना के कर्मचारियों के 103 अकाउंट को भी फेसबुक से हटाया गया है. रॉयटर्स की खबर के मुताबिक फेसबुक ने बताया है कि उनकी कंपनी ने सोशल मीडिया पर अप्रमाणिक व्यवहार के चलते सोमवार को भारत की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस से जुड़े 687 पेज और अकाउंट हटा दिए हैं.
फेसबुक के साइबर सेक्योरिटी प्रमुख नेथेनियल ग्लीचर ने बताया कि कंपनी की जांच में पाया गया है कि ये फर्जी अकाउंट थे और पार्टी के लोग अपने कंटेंट का प्रसार करने के लिए कई ग्रुप में भी शामिल हुए थे. इन अकाउंट से लोकल खबरों के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की आलोचना के वाले पोस्ट किए जाते थे. साथ ही इन अकाउंट को चलाने वाले लोग अपनी पहचान साबित करने में असफल हुए और फेसबुक के रिव्यू के अनुसार ये अकाउंट कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए थे.
हालांकि उन्होंने बताया है कि कंपनी ने कंटेंट के आधार पर नहीं बल्कि इन अकाउंट के व्यवहार के आधार पर हटाया है. आपको बता दें कि देशभर में 11 अप्रैल से लोकसभा चुनाव शुरु हो रहे हैं जो कि 19 मई तक चलेंगे. 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. फेसबुक ने चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर बड़ा कदम उठाया है.
इसके साथ ही फेसबुक ने पाकिस्तानी सेना के इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट के कर्मचारियों के 103 पेज, ग्रुप और अकाउंट्स को भी हटाया है. फेसबुक ने इन पर भी अप्रमाणिक व्यवहार के चलते कार्रवाई की है. फेसबुक पर पिछले कुछ समय से भारत सरकार और दुनिया भर से फर्जी अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बढ़ रहा था. जिसके चलते फेसबुक ने यह कार्रवाई की है.
Lok Sabha Election 2019: चुनाव आयोग ने मंगाई 33 करोड़ की पक्की स्याही, जानिए इसकी पूरी ABCD
महाकुंभ 2025 को लेकर सियासत भी खूब हो रही। हिंदू संतों ने ऐलान किया है…
गोविंदा और सलमान खान ने पार्टनर में एक साथ काम किया था। फैंस इसके सीक्वल…
अमेरिका के वाशिंगटन में गुरुवार शाम को हुई गोलीबारी में कम से कम चार से…
ग्राम प्रधान के बेटे समेत आधा दर्जन लोगों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए…
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से बाहर…
जहां एक तरफ सोशल मीडिया के फायदे हैं, तो दूसरी तरफ इसके नुकसान भी हैं.…