Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • लखनऊ पासपोर्ट धर्म मामला: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के फेसबुक पेज पर राष्ट्रवादियों और सेकुलरों की स्टार रेटिंग वार

लखनऊ पासपोर्ट धर्म मामला: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के फेसबुक पेज पर राष्ट्रवादियों और सेकुलरों की स्टार रेटिंग वार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तन्वी सेठ पासपोर्ट विवाद के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के फेसबुक पेज की रेटिंग में काफी गिरावट देखने को मिली है. स्वराज के फेसबुक पेज की रेटिंग पहले 4.5 हुआ करती थी. लेकिन 29 हजार से ज्यादा लोगों के द्वारा पेज को 1 रेटिंग स्टार दिए जाने के कारण इस पेज की रेटिंग 1.6 स्टार पर आ गई है.

Advertisement
सुषमा स्वराज, फेसबुक पेज रेटिंग
  • June 25, 2018 3:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. लखनऊ में तन्वी सेठ पासपोर्ट केस के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के फेसबुक पेज की रेटिंग में काफी गिरावट देखने को मिली है. सुषमा स्वराज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. उनके फेसबुक पेज की रेटिंग पहले 4.5 स्टार हुआ करती थी जोकि सोमवार (25 जून ) 1.6 स्टार पर पहुंच गई है. रेटिंग में गिरावट का सबसे बड़ा कारण 29 हजार लोगों के द्वारा इस पेज को 1.0 रेटिंग स्टार दिया जाना है. जिसकी वजह से स्वराज के पेज की रेटिंग 4.5 से 1.6 स्टार तक पहुंच गई है.

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में तन्वी सेठ पासपोर्ट विवाद के बाद यूजर्स ने विरोधस्वरुप स्वराज के फेसबुक पेज को 1.0 रेटिंग स्टार दिया है. साथ ही सुषमा स्वराज के खिलाफ ट्विटर पर सोशल मीडिया यूजर्स ने #isupportvikasmishra मुहिम चलाई. वे लखनऊ के पासपोर्ट ऑफिसर विकास मिश्रा का समर्थन कर रहे हैं. बता दें कि राष्ट्रवादी लोग इस पेज को 1.0 स्टार देकर सुषमा को कोस रहे हैं, वहीं सेकुलर लोग 5 स्टार देकर उनको मोदी सरकार में सबसे अच्छा, संवेदनशील मंत्री बता रहे हैं.

बता दें कि लखनऊ में नोएडा के रहने वाले तन्वी सेठ और उनके पति अनस बुधवार को पासपोर्ट बनवाने पासपोर्ट ऑफिस गए थे. जहां पासपोर्ट अधिकारी विकास मिश्रा ने तन्वी के निकाहनामे व अन्य दस्तावेज पर सवाल उठाए. इस दौरान तन्वी की पासपोर्ट अधिकारी से काफी बहस हुई थी.

तन्वी ने पासपोर्स ऑफिस में काफी हंगामा करने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से ट्वीटर पर इसकी शिकायत की थी. जिसके बाद विदेश मंत्रालय ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए बृहस्पतिवार को क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पीयूष वर्मा से तन्वी का पासपोर्ट बनवाकर दे दिया था और विकास मिश्रा का ट्रांसफर कर दिया था. हालांकि बाद में विकास मिश्रा को वापस बुला लिया गया और मामले की जांच शुरु कर दी गई.

इस घटना के बाद ट्रोलर्स ने #isupportvikasmishra के साथ सुषमा स्वराज को ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक ट्रोलर्स ने लिखा कि स्वराज झूठ बोल रही है जब वह कह रही थी कि वह लखनऊ घटना के बारे में नहीं जानती थी क्योंकि वह विदेश यात्रा कर रही थी.

वहीं इंदिरा बाजपेयी नामक ट्विटर यूजर ने सुषमा स्वराज को ट्रोल करते हुए लिखा कि पक्षपातपूरण फैसला. मैम आपको शर्म आनी चाहिए. क्या यह आपके इस्लामिक किडनी का प्रभाव है ?

तीसरे ट्रोलर ने लिखा कि स्वराज ‘बीमार’ है, जोकि अपमानपूर्ण राजनीति खेल रही हैं, मुस्लिमों का पक्ष ले रही हैं.

एक अन्य ट्रोलर ने लिखा कि सुषमा स्वराज ‘विक्टिम कार्ड’ खेल रही हैं और ट्रोलर्स को रिट्वीट करके वह खुद को कमजोर कर रही हैं.

आधार कार्ड और पासपोर्ट को लेकर लागू हुई ये नई व्यवस्था, आपके लिए ऐसे होगी फायदेमंद

तुर्किश एयरलाइंस की फ्लाइट में महिला के सामने करने लगा मास्टरबेशन, एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

 

Tags

Advertisement