उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तन्वी सेठ पासपोर्ट विवाद के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के फेसबुक पेज की रेटिंग में काफी गिरावट देखने को मिली है. स्वराज के फेसबुक पेज की रेटिंग पहले 4.5 हुआ करती थी. लेकिन 29 हजार से ज्यादा लोगों के द्वारा पेज को 1 रेटिंग स्टार दिए जाने के कारण इस पेज की रेटिंग 1.6 स्टार पर आ गई है.
नई दिल्ली. लखनऊ में तन्वी सेठ पासपोर्ट केस के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के फेसबुक पेज की रेटिंग में काफी गिरावट देखने को मिली है. सुषमा स्वराज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. उनके फेसबुक पेज की रेटिंग पहले 4.5 स्टार हुआ करती थी जोकि सोमवार (25 जून ) 1.6 स्टार पर पहुंच गई है. रेटिंग में गिरावट का सबसे बड़ा कारण 29 हजार लोगों के द्वारा इस पेज को 1.0 रेटिंग स्टार दिया जाना है. जिसकी वजह से स्वराज के पेज की रेटिंग 4.5 से 1.6 स्टार तक पहुंच गई है.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में तन्वी सेठ पासपोर्ट विवाद के बाद यूजर्स ने विरोधस्वरुप स्वराज के फेसबुक पेज को 1.0 रेटिंग स्टार दिया है. साथ ही सुषमा स्वराज के खिलाफ ट्विटर पर सोशल मीडिया यूजर्स ने #isupportvikasmishra मुहिम चलाई. वे लखनऊ के पासपोर्ट ऑफिसर विकास मिश्रा का समर्थन कर रहे हैं. बता दें कि राष्ट्रवादी लोग इस पेज को 1.0 स्टार देकर सुषमा को कोस रहे हैं, वहीं सेकुलर लोग 5 स्टार देकर उनको मोदी सरकार में सबसे अच्छा, संवेदनशील मंत्री बता रहे हैं.
तन्वी सेठ पासपोर्ट विवाद के बाद सुषमा स्वराज के फेसबुक पेज की रेटिंग में आई भारी गिरावट, रेटिंग 4.9 से 1.6 तक लुढ़की pic.twitter.com/D4TwhQLiob
— InKhabar (@Inkhabar) June 25, 2018
बता दें कि लखनऊ में नोएडा के रहने वाले तन्वी सेठ और उनके पति अनस बुधवार को पासपोर्ट बनवाने पासपोर्ट ऑफिस गए थे. जहां पासपोर्ट अधिकारी विकास मिश्रा ने तन्वी के निकाहनामे व अन्य दस्तावेज पर सवाल उठाए. इस दौरान तन्वी की पासपोर्ट अधिकारी से काफी बहस हुई थी.
तन्वी ने पासपोर्स ऑफिस में काफी हंगामा करने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से ट्वीटर पर इसकी शिकायत की थी. जिसके बाद विदेश मंत्रालय ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए बृहस्पतिवार को क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पीयूष वर्मा से तन्वी का पासपोर्ट बनवाकर दे दिया था और विकास मिश्रा का ट्रांसफर कर दिया था. हालांकि बाद में विकास मिश्रा को वापस बुला लिया गया और मामले की जांच शुरु कर दी गई.
Madam please read your statement and think what would happen to a mid level or mid senior level officer said the same thing when he/she returns from their vacation. Being a minister you are totally in control, but you said, 'I do not know what happened in my absence'.
— Symbian 🕉 🇮🇳 (@Symbianian) June 24, 2018
इस घटना के बाद ट्रोलर्स ने #isupportvikasmishra के साथ सुषमा स्वराज को ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक ट्रोलर्स ने लिखा कि स्वराज झूठ बोल रही है जब वह कह रही थी कि वह लखनऊ घटना के बारे में नहीं जानती थी क्योंकि वह विदेश यात्रा कर रही थी.
Biased decision #ISupportVikasMishra shame on you mam…is it effect of your islamic kidney??
— Anandi Shri (@MaaTierra) June 22, 2018
वहीं इंदिरा बाजपेयी नामक ट्विटर यूजर ने सुषमा स्वराज को ट्रोल करते हुए लिखा कि पक्षपातपूरण फैसला. मैम आपको शर्म आनी चाहिए. क्या यह आपके इस्लामिक किडनी का प्रभाव है ?
It seems Sushma ji wants to join congress so she is proving more sickular than pappus and pidis.
Shame on her for favouring muslims.
Shame on her for granting visas to Pakis.
Shame on her for subverting laws.— Sheldon's Cat (@JangleeBilla) June 23, 2018
तीसरे ट्रोलर ने लिखा कि स्वराज ‘बीमार’ है, जोकि अपमानपूर्ण राजनीति खेल रही हैं, मुस्लिमों का पक्ष ले रही हैं.
instead of doing such Rt and likes, she should be caching the Officers who were accountable for all the things*
I have seen Sushma ji as matured keader always but today she did so@ething very kiddish*@rajnathsingh & @arunjaitley gained much respect bcoz they didnt do this ever*— Ashish Singh….😊* (@SinghAshish_11) June 24, 2018
एक अन्य ट्रोलर ने लिखा कि सुषमा स्वराज ‘विक्टिम कार्ड’ खेल रही हैं और ट्रोलर्स को रिट्वीट करके वह खुद को कमजोर कर रही हैं.
आधार कार्ड और पासपोर्ट को लेकर लागू हुई ये नई व्यवस्था, आपके लिए ऐसे होगी फायदेमंद
तुर्किश एयरलाइंस की फ्लाइट में महिला के सामने करने लगा मास्टरबेशन, एयरपोर्ट पर गिरफ्तार