मुंबई. गुजरात चुनाव से ठीक एक दिन पहले भाजपा के लिए संकट खड़ा हो गया है. भाजपा को महाराष्ट्र से झटका लगा है. महाराष्ट्र से बीजेपी नेता नानाभाऊ पटोले ने लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है. नानाभाऊ पटोले ने ये इस्तीफा बीजेपी से नाराज होने के चलते दिया है. साथ ही पटोले ने इस्तीफा देने के साथ ही भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली पर सवाल उठाये हैं. राजनीतिक पंडितो के अनुसार गुजरात चुनाव से ठीक से एक दिन पहले भाजपा नेता की बगावत पार्टी को काफी ठेस पहुंचा सकती है.
बीजेपी नेता नानाभाऊ पटोले महाराष्ट्र की भंडारा गोंदिया लोकसभा सीट से सांसद हैं. बताया जा रहा है कि वो बीजेपी से पिछले लंबे समय से नाराज चल रहे थे. उन्होंने सरकार और पार्टी पर आरोप लगाया था कि मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर सरकार ने उनकी नहीं सुनी बल्कि उनके मुद्दों को अनदेखा किया था. तभी से पटोले पार्टी से और नरेंद्र मोदी से नाराज चल रहे हैं. साथ ही नानाभाऊ का आरोप है कि उन्हें पार्टी किनारा कर रही हैं.
गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में नाना भाऊ पटोले ने एनसीपी के नेता प्रफुल्ल पटेल को करारी हार देकर सांसद बने थे. मीडिया के अनुसार अक्टूबर माह में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी. ये मुलाकात करीब ढाई घंटे चली थी. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वो शिवसेना में शामिल हो सकते हैं. बता दें गुजरात में 9 दिसंबर को पहले चरण में चुनाव होने से हैं. गुजरात में 182 सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा.
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: लेजर लाइट शो के जरिए वोटरों को लुभाने की कोशिश में बीजेपी
हार्दिक पटेल बोले- सेक्स सीडी बनाने के चक्कर में बीजेपी गुजरात का मेनिफेस्टो बनाना भूल गई
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…