गुजरात में 182 सीटों पर चुनाव होना है. पहले चरण के वोट 9 दिसंबर को होने हैं. ऐसे में भाजपा को तगड़ा झटका लगा है. महाराष्ट्र के भंडारा गोंदिया लोकसभा सीट के सांसद नानाभाऊ ने नरेंद्र मोदी की कार्यशैली से नाराज होने के चलते इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि पार्टी उन्हें अनदेखा कर रही है.
मुंबई. गुजरात चुनाव से ठीक एक दिन पहले भाजपा के लिए संकट खड़ा हो गया है. भाजपा को महाराष्ट्र से झटका लगा है. महाराष्ट्र से बीजेपी नेता नानाभाऊ पटोले ने लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है. नानाभाऊ पटोले ने ये इस्तीफा बीजेपी से नाराज होने के चलते दिया है. साथ ही पटोले ने इस्तीफा देने के साथ ही भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली पर सवाल उठाये हैं. राजनीतिक पंडितो के अनुसार गुजरात चुनाव से ठीक से एक दिन पहले भाजपा नेता की बगावत पार्टी को काफी ठेस पहुंचा सकती है.
बीजेपी नेता नानाभाऊ पटोले महाराष्ट्र की भंडारा गोंदिया लोकसभा सीट से सांसद हैं. बताया जा रहा है कि वो बीजेपी से पिछले लंबे समय से नाराज चल रहे थे. उन्होंने सरकार और पार्टी पर आरोप लगाया था कि मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर सरकार ने उनकी नहीं सुनी बल्कि उनके मुद्दों को अनदेखा किया था. तभी से पटोले पार्टी से और नरेंद्र मोदी से नाराज चल रहे हैं. साथ ही नानाभाऊ का आरोप है कि उन्हें पार्टी किनारा कर रही हैं.
गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में नाना भाऊ पटोले ने एनसीपी के नेता प्रफुल्ल पटेल को करारी हार देकर सांसद बने थे. मीडिया के अनुसार अक्टूबर माह में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी. ये मुलाकात करीब ढाई घंटे चली थी. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वो शिवसेना में शामिल हो सकते हैं. बता दें गुजरात में 9 दिसंबर को पहले चरण में चुनाव होने से हैं. गुजरात में 182 सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा.
#Maharashtra Unhappy with party's policy on farmer issues, BJP MP from Gondiya, Nana Patole resigns from Lok Sabha (File pic) pic.twitter.com/B48Ozvy5Xf
— ANI (@ANI) December 8, 2017
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: लेजर लाइट शो के जरिए वोटरों को लुभाने की कोशिश में बीजेपी
हार्दिक पटेल बोले- सेक्स सीडी बनाने के चक्कर में बीजेपी गुजरात का मेनिफेस्टो बनाना भूल गई