Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • JNU Kanhaiya Kumar Attacked in Begusarai: कन्हैया कुमार के काफिले पर बेगूसराय में हमला, FIR से मुश्किल में फंसे

JNU Kanhaiya Kumar Attacked in Begusarai: कन्हैया कुमार के काफिले पर बेगूसराय में हमला, FIR से मुश्किल में फंसे

JNU Kanhaiya Kumar Attacked in Begusarai: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार और उनके काफिले पर बिहार के बेगूसराय में हमला हुआ है. हमले के बाद स्थानीय लोगों ने कन्हैया कुमार के खिलाफ भगवानपुर थाने में केस भी दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Attack on Kanhaiya kumar Begusarai FIR against him
  • October 16, 2018 10:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बेगूसरायः JNU Kanhaiya Kumar Attacked in Begusarai: बिहार के बेगूसराय में मंगलवार को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार और उनके काफिले पर हमला हुआ. हमले में उन्हें चोट लगने की खबर नहीं है. हालांकि बताया जा रहा है कि उनके कुछ समर्थकों को जरूर मामूली चोटें आई हैं. दहिया गांव के अंतर्गत आने वाले भगवानपुर थाने में स्थानीय लोगों ने कन्हैया कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बेगूसराय के दहिया गांव स्थित भगवानपुर में मंगलवार को आयोजित एक शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम में कन्हैया कुमार अपने काफिले के साथ पहुंचे थे. स्थानीय लोगों की मानें तो उन्होंने अपनी गाड़ियां बेतरतीब तरीके से सड़क पर खड़ी कर दी थीं. गाड़ियों को हटाने को कहा गया तो स्थानीय लोगों और कन्हैया समर्थकों के बीच कहासुनी होने लगी. बात हाथापाई तक पहुंच गई. हमले में दुर्गा पूजा समिति के सदस्य सोनू कुमार का सिर फट गया. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने कन्हैया के काफिले पर हमला कर दिया.

गुस्साए लोगों ने कन्हैया के काफिले की कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर डाली. घटना के बाद कन्हैया कुमार अपने काफिले संग आगे बढ़ गए. घायल सोनू कुमार ने कन्हैया कुमार के खिलाफ भगवानपुर थाने में केस दर्ज कराया है. थाने के दारोगा दीपक कुमार ने कहा कि सोनू की तहरीर पर कन्हैया कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 47, 149, 295, 307, 504, समेत कई अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है. कन्हैया कुमार को गिरफ्तार करने के लिए टीम उनके बारे में पता लगा रही है. बताते चलें कि सोमवार को कन्हैया कुमार और उनके समर्थकों पर एम्स प्रशासन ने फुलवारी शरीफ पुलिस स्टेशन में जूनियर डॉक्टरों से हाथापाई करने के मामले में FIR दर्ज कराई है. इस मामले में भी पुलिस जांच कर रही है.

कन्हैया कुमार के सहयोगी उमर खालिद ने हमले के लिए संघ को जिम्मेदार बताया. उमर खालिद ने ट्वीट कर लिखा कि संघी नहीं जानते कि उनके हमले हमें डरा नहीं सकते. वह सिर्फ हमें मजबूत करते हैं. बिहार के दहिया गांव में बजरंग दल के गुंडों ने कन्हैया कुमार की गाड़ी पर हमला किया. वह सुरक्षित है लेकिन कुछ कॉमरेड घायल हुए हैं. बताते चलें कि कन्हैया कुमार बेगूसराय के ही रहने वाले हैं और माना जा रहा है कि वह यहां से 2019 में होने जा रहे लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं.

Lok Sabha Elections: बिहार के बेगूसराय से 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ेंगे पूर्व JNU छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार

Tags

Advertisement