Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Mayawati BSP Ex MP Son Ashish Pandey Flashes Gun in Delhi 5 STAR Hotel: आशीष पांडे की गुंडागर्दी देख लोग बोले- गुंडन की छाती पर चढ़ते-चढ़ते गुंडई करने दिल्ली पहुंचे बसपा नेता के बेटे

Mayawati BSP Ex MP Son Ashish Pandey Flashes Gun in Delhi 5 STAR Hotel: आशीष पांडे की गुंडागर्दी देख लोग बोले- गुंडन की छाती पर चढ़ते-चढ़ते गुंडई करने दिल्ली पहुंचे बसपा नेता के बेटे

Ex-BSP MP Rakesh Pandey Son Ashish Pandey Caught On Camera Pulling Out Gun After Social Media Reactions: भारत की राजधानी दिल्ली में एक होटल के बाहर BSP के पूर्व सांसद के बेटे द्वारा पिस्टल लहराने के मामले में बसपा नेता राकेश पांडे के बेटे आशीष पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आशीष पांडे को बंदूक के बल पर एक कपल को धमकाते नजर आया.

Advertisement
पूर्व सांसद राकेश पांडे के बेटे आशीष पांडे को बंदूक के बल पर एक कपल को धमकाते नजर आया.
  • October 16, 2018 6:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल हयात के बाहर मायावती की बहुजन समाज पार्टी (BSP) के पूर्व सांसद राकेश पांडे के बेटे आशीष पांडे को बंदूक के बल पर एक कपल को धमकाते नजर आया. आशीष पांडे के हाथ में बंदूक थी और वह कपल को भद्दी गालियां दे रहा था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. लोग सोशल मीडिया के जरिए अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इसी क्रम में सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने ट्वीट किया और अपनी प्रतिक्रिया दी है.

रॉबर्ट वाड्रा ने ट्वीट कर लिखा, ‘मै बच्चों और दिल्ली के लोगों की सुरक्षा को लेकर डरता हूं, जो हमारे देश की राजधानी है. ये कैसी कानून व्यवस्था है और इसके लिए कौन उत्तरदायी है?’ उन्होंने आगे दिल्ली के मुख्यमंत्री से भी सवाल करते हुए पूछा कि क्या आपने यह वीडियो देखा? भगवान मदद करे !!

https://www.facebook.com/mukesh.sengar.37/posts/2326818820665810

वहीं इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने इस मामले पर ट्वीट कर लिखा कि दिल्ली पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है. आम्र्स एक्ट व अन्य आईपीसी धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इस मामले में कठोर और उचित कार्रवाई की जाएगी. साथ ही मामले में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है.

इस वीडियो में आशीष पांडे होटल के गेट के बाहर एक कपल को धमका दिख रहा है. आशीष पांडे के साथ एक लड़की भी है, जो वहां मौजूद कपल को लगातार गालियां दे रही हैं. मामला मीडिया में आने के बाद  बसपा नेता राकेश पांडे के बेटे आशीष पांडे के घर मंगलवार दोपहर पुलिस आशीष को तलाशते हुए लखनऊ स्थित उसके घर पहुंची. हालांकि वह वहां नहीं मिला. दिल्ली पुलिस के स्पेशल ज्वाइंट सीपी अजय चौधरी ने कहा है कि दिल्ली पुलिस, लखनऊ पुलिस के संपर्क में है. जल्द ही आशीष पांडे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर भी अलर्ट जारी किया गया है. पुलिस ने शुरुआती जांच कर पूर्व सांसद के बेटे के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. 

https://twitter.com/rajshekharTOI/status/1052068745319931904

https://twitter.com/rahulrajnews/status/1052073418386898944

BSP Leader Rakesh Pandey Son Ashish Pandey Hotel Pistol Case LIVE: दिल्ली के फाइव स्टार होटल में पिस्तौल लहराने वाले बसपा नेता के बेटे आशीष पांडे के घर पहुंची पुलिस

Mayawati BSP Ex MP Son Ashish Pandey Flashes Gun in Delhi 5 STAR Hotel: योगी आदित्यनाथ ने कहा था- गुंडें यूपी छोड़ें तो बसपा नेता का बेटा आशीष पांडे पिस्तौल लहराने दिल्ली पहुंचा

Tags

Advertisement