EVM Hack: प्रकाश आंबेडकर का भाजपा पर बड़ा वार, कहा- बिना EVM हैक किए 400 पार करना मुश्किल

मुंबई: वंचित बहुजन अघाड़ी के मुखिया प्रकाश आंबेडकर ने भाजपा पर हमला बोला है, उन्होंने कहा कि भाजपा को बिना ईवीएम हैकिंग किए 400 का आंकड़ा पार करना मुश्किल है. आंबेडकर ने मीडिया से बातचीत करते हुए मुंबई में कहा कि मतदाताओं तक वीवीपैट पर्ची पहुंचनी चाहिए और साथ ही वेरिफाई किया जाना चाहिए. जिसके […]

Advertisement
EVM Hack: प्रकाश आंबेडकर का भाजपा पर बड़ा वार, कहा- बिना EVM हैक किए 400 पार करना मुश्किल

Deonandan Mandal

  • March 7, 2024 5:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

मुंबई: वंचित बहुजन अघाड़ी के मुखिया प्रकाश आंबेडकर ने भाजपा पर हमला बोला है, उन्होंने कहा कि भाजपा को बिना ईवीएम हैकिंग किए 400 का आंकड़ा पार करना मुश्किल है. आंबेडकर ने मीडिया से बातचीत करते हुए मुंबई में कहा कि मतदाताओं तक वीवीपैट पर्ची पहुंचनी चाहिए और साथ ही वेरिफाई किया जाना चाहिए. जिसके बाद बैलेट बॉक्स में डाला जाए. इसके लिए हम चुनाव आयोग से मिलने जा रहे हैं।

प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि ईवीएम की काउंटिंग के बाद नतीजे आने की उम्मीद होती है. जब डाले गए ईवीएम वोट और गिने गए वोट के बीच अंतर दिखाता है तो नतीजों का एलान नहीं किया जाना चाहिए और वीवीपैट की काउंटिग होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वीवीपैट के नतीजे अंतिम हैं जो कि चुनाव आयोग को गलती नहीं करनी चाहिए. हर एक कैंडिडेट को हम यह बता रहे हैं कि नॉमिनेशन फॉर्म जमा करने के बाद स्क्रूटनी की जाएगी. उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी वोटिंग के दिन आवेदन 17 में कितने वोट पड़े इसका आंकड़ा दे।

प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि मुझे 1985 के चुनाव का अनुभव है जो बैलेट पेपर पर हुआ था. मेरा कहना है कि नई पीढ़ी को ये बताना गलत प्रोपेगेंडा है कि इसके काउंटिग में 15 दिन का समय लगेगा. उस समय जब वोटिंग समाप्त हुई थी तो अगले दिन ही सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई और रात 12 बजे से पहले नतीजे सामने आ गए थे।

Health Care: रात को मीठा खाने की आदत बन सकती है इन गंभीर समस्याओं का कारण

Advertisement