एलन मस्क ने रविवार, 16 जून को एक्स पर पोस्ट कर ईवीएम से वोटिंग करने पर छेड़छाड़ की संभावना जताई थी. जिस पर बाद में भारतीय नेता राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने एलन मस्क की चिंताओं का समर्थन किया था. जिसके बाद अब बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने एलन मस्क द्वारा ईवीएम पर उठाए सवालों पर जवाब दिया है. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर भी हमला बोला.
मुख्तार अब्बास नकवी ने दिया एलन मस्क को जवाब
दरअसल एलन मस्क के ईवीएम पर ट्वीट के बाद, भारत में पक्ष और विपक्ष में घमासान शुरू हो गया है, जहां पक्ष के नेता ईवीएम का बचाव कर रहे हैं तो वही विपक्षी नेता ईवीएम पर हमलावर दिख रहे हैं. दरअसल मुख्तारअब्बास नकवी सोमवार, 17 जून को ईद-उल-अजहा के मौके पर नमाज अदा करने दरगाह पंजा शरीफ पहुंचे थे. वहीं पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि,” ईवीेएम को न भगवान मानना चाहिए और न ही ईवीएम को दानव मानना चाहिए. भारत में ईवीएम कई कड़ी परीक्षाओं से गुजारा गया है जिसमें सफल हुई है. पहले ईवीएम पर राष्ट्रीय स्तर पर हमला होते थे अब इसकी जिम्मेदारी कुछ अंतरराष्ट्रीय कॉन्ट्रैक्ट किलर ने ले ली है और वो इसके खिलाफ खड़े हो गए हैं.
बता दें कि रविवार, 16 जून को ही केरल के बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर ने एलन को जवाब में कहा था कि ईवीएम में कोई ओटीपी, वाईफाई और इंटरनेट जैसी सुविधाएं नही हैं जिससे इसमें छेड़छाड़ की जा सके.