पाली. राजस्थान में 7 दिसंबर 2018 को विधानसभा चुनाव 2018 के लिए मतदान हुआ. मतदान पूरा होने के बाद खबर आई की मतदान में इस्तेमाल एक ईवीएम भाजपा प्रत्याशी के घर है. ये ईवीएम पाली सीट से खड़े भाजपा प्रत्याशी के घर पर कथित तौर पर पाई गई. इसी के बाद चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए बड़ा कदम उठाया. चुनाव आयोग ने पाली सीट के रिटर्निंग अधिकारी को हटाने के निर्देश दिए.
दरअसल मतदान पूरे होने के बाद खबर आई की निर्वाचन आयोग का सेक्टर अधिकारी यानि पाली सीट का रिटर्निंग अधिकारी महावीर, पाली सीट से खड़े भाजपा प्रत्याशी के घर ईवीएम लेकर गया. इसकी जानकारी चुनाव आयोग को मिली. बता दें कि पाली के भाजपा प्रत्याशी के घर कथित तौर पर ईवीएम रखे होने का एक वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद ये जानकारी चुनाव आयोग को मिली. चुनाव आयोग ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए रिटर्निंग आधिकारी को हटा दिया. साथ ही कथित तौर पर भाजपा प्रत्याशी के घर मिली ईवीएम को चुनाव प्रक्रिया से बाहर कर दिया. पाली के रिटर्निंग आधिकारी महावीर की जगह चुनाव आयोग ने जोधपुर के राकेश को कार्यभार संभालने के आदेश दिए.
इसके अलावा बारां जिले में भी एक सीलबंद लावारिस ईवीएम मिली. ये ईवीएम भी मतदान में इस्तेमाल की गई थी. सड़क पर ईवीएम लावारिस पड़ी मिली. इसे पुलिस ने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की. मतदान में इस्तेमाल हुई मशीन के इस तरह लावारिस मिलने पर मशीन की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े हो गए हैं. अधिकारी दोनों ही मामलों की जांच कर रहे हैं.
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…
विराट कोहली ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट…