मुंबई: लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहा है वैसे-वैसे बड़े विपक्षी चेहरे एक साथ मुस्कुराते नज़र आने लगे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज मातोश्री में उद्धव ठाकरे की मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ये प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि सांपनाथ-नागनाथ सब साथ आएं, पर आएंगे तो मोदी ही!
दरअसल महाराष्ट्र में इन दिनों बीजेपी और मोदी विरोधी पार्टियों का जमावड़ा लग रहा है. केजरीवाल से पहले नीतीश कुमार भी मुंबई पहुंचे थे और उन्होंने ठाकरे से मुलाकात की थी. अब केजरीवाल ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है जहां वह गुरुवार को NCP प्रमुख शरद पवार से भी मिलने वाले हैं. इस मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल और उद्धव ठाकरे ने संयुक्त प्रेस वार्ता भी की थी जिसमें सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी तीन तरीके अपनाती है. जहां इनकी सरकार नहीं है वहां विधायकों को खरीदती है. जब विधायक नहीं बिकता तो ED और CBI की रेड डलवाती है और सरकार गिराने की कोशिश करती है. यदि ये भी फेल हुआ तो अध्यादेश लेकर आती है.
संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर 2024 में भाजपा सरकार में आई तो देश से लोकतंत्र खत्म हो जाएगा. इसलिए बीजेपी का सरकार से जाना जरूरी है. इसी संयुक्त प्रेस वार्ता के जवाब में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘ये लोग बातें तो लोकतंत्र को बचाने की करते हैं. लेकिन ये लोकतंत्र मानने वाले लोग नहीं हैं. लोकतंत्र की बात कर ये लोग खुद की नाकामयाबी छुपाने की कोशिशें करते हैं. लोकतंत्र बचाना इनका एजेंडा नहीं, सिर्फ नरेंद्र मोदी को पराजित करना इनका एजेंडा है. लेकिन कितने भी सांपनाथ-नागनाथ सब साथ आ जाओ, मोदी को पराजित नहीं कर पाओगे. ‘
बता दें, इस समय विपक्ष नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमलावार है. जहां लगातार संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों करवाने की मांग की जा रही है.
नए संसद भवन का बहिष्कार करेंगी 19 विपक्षी पार्टियां, जारी किया संयुक्त बयान
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…