लालू परिवार पर एक और मुसीबत, ED ने सीज किया मीसा भारती का फॉर्म हाउस

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. लालू के जेल जाने के बाद अब उनकी बेटी मीसा भारती के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. ईडी ने मीसा भारती और उनके कारोबारी पति शैलेश कुमार के दिल्ली के बिजवासन स्थित एक फार्म हाउस को सीज कर दिया है. ईडी ने 8000 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मीसा भारती और उनके बिजनेसमैन पति के दिल्ली के बिजवासन स्थित फार्म हाउस को अस्थायी तौर पर जब्त किया है.

Advertisement
लालू परिवार पर एक और मुसीबत, ED ने सीज किया मीसा भारती का फॉर्म हाउस

Aanchal Pandey

  • February 25, 2018 2:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः चारा घोटाले में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. रविवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लालू की बेटी मीसा भारती के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके दिल्ली स्थित एक फॉर्म हाउस को सीज कर दिया. ईडी ने फॉर्म हाउस पर अपना बोर्ड और कोर्ट का नोटिस भी चस्पा कर दिया है. अब इस फॉर्म हाउस का मालिकाना हक मीसा और उनके पति शैलेश कुमार से छिन गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, ईडी ने 8000 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मीसा भारती और उनके बिजनेसमैन पति के दिल्ली के बिजवासन स्थित फार्म हाउस को अस्थायी तौर पर जब्त किया है. मीसा भारती की कंपनी ने एक अन्य फर्म से इस फार्म हाउस को 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. आरोप है कि मीसा ने हवाला के जरिए यह फार्म हाउस खरीदा था. ईडी का यह भी आरोप है कि मीसा भारती और शैलेश कुमार की कंपनी मिशेल पैकर्स के 10 रुपये मूल्य के एक लाख 20 हजार शेयर को 90 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से जैन बंधुओं ने खरीदा था. इसी पैसे से यह फार्म हाउस खरीदा गया.

मौजूदा मूल्य से बेहद कम कीमत में फॉर्म हाउस की खरीद-फरोख्त मामले में कारोबारी भाइयों सुरेंद्र और वीरेंद्र को गिरफ्तार भी किया गया था. सुरेंद्र और वीरेंद्र पर शेल कंपनियों के जरिए हजारों करोड़ रुपयों की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. इससे पहले कोर्ट ने 8 हजार करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मीसा भारती और उनके कारोबारी पति के खिलाफ समन जारी किया था. ईडी की ओर से इस मामले में लालू यादव की दूसरी बेटी रागिनी यादव के पति राहुल यादव को भी समन जारी किया गया था. समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक जितेंद्र यादव के बेटे राहुल से लालू यादव की बेटी रागिनी का विवाह हुआ है.

लालू परिवार पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, राबड़ी देवी को लोन देने के मामले में दामाद राहुल यादव को ED का समन

Tags

Advertisement