Paris: फ्रांस के वर्तमान राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने संसद भंग कर तय समय से पहले चुनाव कराने का एलान किया था. सोमवार, 8 जुलाई को आए चुनाव नतीजों में मैक्रों की पार्टी रेनेसां को हार मिली है. जिसके बाद फ्रांस के कई पेरिस समेत कई शहरों के लोग सड़कों पर आ गए. सड़कों पर उतरे लोगों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े.
दरअसल फ्रांस के चुनाव नतीजों में वामपंथी न्यू पॉपुलर फ्रंट गठबंधन को 182 सीटें मिली हैं. इसके साथ ही ये गठबंधन के पास सरकार बनाने का सबसे बड़ा मौका भी है. इसके अलावा इमैनुअल मैक्रों की पार्टी रेनेसां 163 सीटें जीतकर दूसरे पायदान पर है. दक्षिणपंथी नेशनल रैली गठबंधन को चुनाव में 143 सीटें मिली हैं.
चुनाव नतीजों से पहले राजनीतिक दिग्गज अनुमान लगा रहे थे कि दक्षिणपंथी नेशनल रैली गठबंधन को सबसे ज्यादा सीटें आएंगी और वे ही सरकार बनाएंगे लेकिन मरीन ले पेन की अगुवाई में चल रहे गठबंधन को करारी हार का हार का सामना करना पड़ा है. मरीन ले पेन को फ्रांस में मुस्लिम समुदाय के विरोधी के तौर पर देखा जाता है.
जैसे ही चुनाव नतीजों में इमैनुअल मैक्रों की पार्टी ‘रेनेसां’ बहुमत से पिछड़ती हुई दिखी और समय के साथ-साथ नतीजे और साफ होते चले गए कि कौन पार्टी जीत के सबसे करीब पहुंचेगी. नतीजों के बाद फ्रांस के कई शहरों में आम जनता सड़कों पर उतर आई और उत्पाद मचाने लग गई, जिससे देश की राजधानी पेरिश भी अछूता नही रहा. हिंसा को शांत करवाने के लिए पुलिस ने लोगों पर आंसू गैस के गोले दागे और हिंसक लोगों को शांत कराने का प्रयास किया.
बता दें कि इस हार के बाद फ्रांस के प्रधानमंत्री गैब्रियल अटल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. लेकिन राष्ट्रपति मैक्रों ने इस्तीफा देने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि कोई भी जीत जाए लेकिन देश के राष्ट्रपति वो ही बने रहेंगे. इसपर 182 सीटों के साथ देश की सबसे बड़ी पार्टी के मुखिया ने कहा कि राष्ट्रपति तो हमारी पार्टी से ही बनेगा.
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सेना के वाहन पर आतंकी हमला, दो जवान घायल
मणिपुर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, हिंसा पीड़ितों से की मुलाकात
UPI ने इस साल जनवरी से नवंबर तक 223 लाख करोड़ रुपये के 15,547 करोड़…
भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Zee5 के…
अभिषेक शर्मा को IPL 2025 से पहले पंजाब की कप्तानी सौंप दी गई है। वे…
विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' जब से चीन में रिलीज हुई है। यह फिल्म सिनेमाघरों…
यह गिरोह एक फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए बांग्लादेशियों से 2-5 लाख रुपये तक लेता…
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में लोग भड़के…