नई दिल्ली: पीएम मोदी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर 100 मिलियन फॉलोअर पूरे हो चुके हैं. इसके साथ पीएम मोदी वर्ल्ड लीडर्स में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता भी लगातार बने हुए हैं. 100 मिलियन फॉलोअर पूरे होने पर एलन मस्क ने पीएम मोदी को बधाई दी है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने पीएम मोदी के 100 मिलियन फॉलोअर होने पर बधाई दी और कहा,” दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए वाले विश्व नेता बनने पर बधाई”. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 100 मिलियन फॉलोअर के साथ विश्व के सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले नेता हैं. दूसरे नंबर पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन हैं, जिनके कुल 37 मिलियन फॉलोअर हैं.
Congratulations PM @NarendraModi on being the most followed world leader!
— Elon Musk (@elonmusk) July 19, 2024
एलन मस्क एक्स पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने के मामले में पहले पायदान पर हैं. एक्स पर उनके फॉलोअर 190 मिलियन हैं. एलन मस्क बाद बराक ओबामा नाम लिस्ट में आता है जिनके अभी 131 मिलियन फॉलोअर हैं.
पीएम मोदी की लोकप्रियता सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर किसी से छुपी नहीं है. पीएम मोदी के सभी प्लेटफॉर्म्स पर विपक्षी नेताओं से कई गुना ज्यादा फॉलोअर्स हैं. विपक्षी पार्टी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक्स पर 26.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अखिलेश यादव के 19.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं और केजरीवाल के 27.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
बता दें कि इसी महीने 14 जुलाई को पीएम पीएम मोदी के एक्स पर 100 मिलियन फॉलोअर पूरे हो गए थे, जिसके बाद तमाम लोगों ने पीएम को बधाई दी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पीएम मोदी को बधाई दी थी.
ये भी पढ़ें- आखिर क्या है ‘ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ’ जिसने दुनिया में मचाया कोहराम, इससे पहले ‘Y2K’ और ‘DNS’ ने रुलाया था!