Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Election Commission on Congress Song Lyrics: कांग्रेस को चुनाव आयोग से राहत नहीं, कहा- बोल बदलकर रिलीज करो गाना

Election Commission on Congress Song Lyrics: कांग्रेस को चुनाव आयोग से राहत नहीं, कहा- बोल बदलकर रिलीज करो गाना

Election Commission on Congress Song Lyrics: जहां एक तरफ बीजेपी के थीम सॉन्ग पर चुनाव आयोग की तलवार लटकी हुई है, वहीं दूसरी तरफ आयोग की तरफ से कांग्रेस को थीन सॉन्ग के लिरिक्स में बदलाव करने को कहा गया है. चुनाव आयोग का कहना है कि पहले पार्टी अपने गाने के कुछ बोलों में बदलाव करे, उसके बाद गाने को रिलीज किया जाएगा.

Advertisement
  • April 7, 2019 1:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों का प्रचार धूमधाम से जारी है. हर पार्टी अपने-अपने थीम सॉन्ग को बनाने और उसको चुनाव आयोग से पारित कराने में लगी है. जहां एक तरफ बीजेपी के थीम सॉन्ग पर चुनाव आयोग की तलवार लटकी हुई है, वहीं दूसरी तरफ आयोग की तरफ से कांग्रेस को थीन सॉन्ग के लिरिक्स में बदलाव करने को कहा गया है. बात दरअसल ये हैं कि चुनाव आयोग ने कांग्रेस से एक गीत के बोल को हटाने के लिए कहा था जो लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान का हिस्सा है. चुनाव आयोग का कहना है कि पहले पार्टी अपने गाने के कुछ बोलों में बदलाव करे, उसके बाद गाने को रिलीज किया जाएगा.

दरअसल, इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने अपनी थीम सॉन्ग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए इस गाने में मोदी सरकार के कार्यकाल समय और सरकार की नीतियों पर टिप्पणी की गई थी, जिससे सुनने के बाद चुनाव आयोग ने इस गाने के एक अंतरे को खासा आपत्तिजनक बताया और उसमें बदलाव के लिए कहा.

चुनाव आयोग ने गीत में इस्तेमाल विशेष शब्दों पर अपनी आपत्ति जताई थी. दरसअल, कांग्रेस के गीत में बोल थे कि झूठी चाल चलने के बाद, शहरों के नाम बदलकर, करेंसी नोटों को स्क्रैप करने के लिए, हर गरीब को धोखा देने, नफरत के धुएं को फैलाने, भाई के खिलाफ भाई को पीटने, आप कहते हैं कि मुझे चुनाव चुने, लेकिन आपको हमारी बात सुननी चाहिए, जिसमें चुनाव आयोग ने बदलाव के लिए कहा है.

वहीं कांग्रेस ने चुनाव आयोग द्वारा जताई गई आपत्ति के अनुसार गाने में सुधार कर उसे दोबारा एमसीएमसी के पास भेजा, जिसके बाद गाने को हरी झंडी दी गई. ये अलग बात है कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग के इस आदेश को चुनौती भी दी है. इसके अलावा निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस समिति की ओर से स्वीकृति के लिए भेजे गए ऑडियो-विजुअल क्लिप्स पर भी आपत्ति जताई है.

बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल काफी तेज हो चुकी है. कहीं उम्मीदवारों का ऐलान हो रहा है, तो कहीं सीटों पर माथापच्ची चालू है. हर पार्टी चुनावी तैयारी में जुटने के लिए कमर कस रही है. 

Election Commission Stay BJP Theme Song: पश्चिम बंगाल बीजेपी को चुनाव आयोग से झटका, बाबुल सुप्रियो के थीम सॉन्ग पर लगाई रोक

Lok Sabha 2019 Elections: ईवीएम से वीवीपैट के 50 प्रतिशत मिलान पर सुप्रीम कोर्ट में बोलीं विपक्षी पार्टियां- लोकसभा चुनाव के नतीजों में 6 दिन की देरी मंजूर

Tags

Advertisement