नई दिल्ली. वेस्ट बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली की परमिशन को कैंसिल किए जाने के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की जनसभा की अनुमति को भी चुनाव आयोग ने कैंसिल कर दिया है. बीजेपी नेता दिग्गज सुनील देवधर ने बताया कि भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ आगामी 15 मई को 5 रैलियों का संबोधन करने वाले थे लेकिन चुनाव आयोग ने अनुमति रद्द कर दी, जिसके बाद मंगलवार को स्मृति ईरावी जाधवपुर में एक इवेंट में आ रही थीं लेकिन चुनाव आयोग अंतिम मिनट में उनकी परमिशन भी रद्द कर दी.
बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर ने कहा कि वेस्ट बंगाल में अमित शाह की रैली की अनुमति को रद्द किए जाने से साबित होता है कि बंगाल में चुनाव आयोग तृलमूल कांग्रेस के इशारों पर काम कर रही है. वहीं वेस्ट बंगाल पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की पिटाई कर साफ दर्शा रही है कि वह किस पक्ष में है. साथ ही सुनील देवधर ने कहा कि वेस्ट बंगाल में लोकतंत्र का मजाक बना दिया गया है. सुनिल देवधर ने आरोप लगाया कि इस चुनाव सभी जिलाधिकारी और सीईओ सत्ताधारी तृलमूल कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं.
अमित शाह का सीएम ममता बनर्जी पर हमला
वहीं वेस्ट बंगाल में रैली की परमिशन न मिलने पर अमित शाह ने भी सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. अमित शाह ने कहा कि ममता दीदी कहती हैं पश्चिम बंगाल में जय श्रीराम नहीं बोल सकते. मैं इस मंच से जय श्रीराम बोल रहा हूं और यहां से कोलकाता जाने वाले हूं. अगर दीदी में हिम्मत हो तो गिरफ्तार कर दिखाएं. अमित शाह ने कहा कि ममता दीदी को डर था कि अगर उनके भतीजे की सीट पर भाजपा के लोग इकट्ठे हो गए तो तख्ता पलट हो जाएगा. इसलिए ममता बनर्जी ने अपने भतीजे की हार के डर से हमारे जनसभा की अनुमति रद्द कर दी.
पीएम मोदी और ममता बनर्जी के बीच थमा नहीं थप्पड़ विवाद
हाल ही में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि उनका मन करता है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक चांटा जड़े दें. ममता बनर्जी के इस बवाल पर हंगामा मच गया. कई नेताओं ने ममता बनर्जी से माफी की मांग की. इसी बीच पीएम मोदी ने कहा कि वे ममता बनर्जी के थप्पड़ को भी अपना आशिर्वाद समझेंगे. वहीं ममता बनर्जी ने अपनी सफाई में बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री को लोकतंत्र के थप्पड पड़ने की बात कही थी, वे भला पीएम को चांटा क्यों मारेंगी.
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…