Yogi Adityanath Smriti Irani West Bengal Rally Cancel:भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के बाद वेस्ट बंगाल में अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की जनसभा की अनुमति को चुनाव आयोग ने रद्द कर दी है. बीजेपी नेता सुनील देवधर ने सीएम ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि बंगाल में चुनाव आयोग तृलमूल कांग्रेस के इशारों पर काम कर रहा है.
नई दिल्ली. वेस्ट बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली की परमिशन को कैंसिल किए जाने के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की जनसभा की अनुमति को भी चुनाव आयोग ने कैंसिल कर दिया है. बीजेपी नेता दिग्गज सुनील देवधर ने बताया कि भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ आगामी 15 मई को 5 रैलियों का संबोधन करने वाले थे लेकिन चुनाव आयोग ने अनुमति रद्द कर दी, जिसके बाद मंगलवार को स्मृति ईरावी जाधवपुर में एक इवेंट में आ रही थीं लेकिन चुनाव आयोग अंतिम मिनट में उनकी परमिशन भी रद्द कर दी.
बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर ने कहा कि वेस्ट बंगाल में अमित शाह की रैली की अनुमति को रद्द किए जाने से साबित होता है कि बंगाल में चुनाव आयोग तृलमूल कांग्रेस के इशारों पर काम कर रही है. वहीं वेस्ट बंगाल पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की पिटाई कर साफ दर्शा रही है कि वह किस पक्ष में है. साथ ही सुनील देवधर ने कहा कि वेस्ट बंगाल में लोकतंत्र का मजाक बना दिया गया है. सुनिल देवधर ने आरोप लगाया कि इस चुनाव सभी जिलाधिकारी और सीईओ सत्ताधारी तृलमूल कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं.
BJP's Sunil Deodhar: Yogi Adityanath has to hold rallies in all 5 LS seats of South 24 Parganas district on May 15. But EC denied permission. Smriti Irani Ji is supposed to come tomorrow, we planned an event of her in Jadavpur. They denied permission at last minute. #WestBengal pic.twitter.com/XR3W1vY2TX
— ANI (@ANI) May 13, 2019
Denying permission to @AmitShah Ji's rally Election commission of West Bengal and administration has proved that they are acting as pawns of Trinamool Congress party.
Beating brutally @BJP4Bengal karyakartas, WB police has shown that they are totally partial. pic.twitter.com/xyDxu3aYRE— Sunil Deodhar (@Sunil_Deodhar) May 13, 2019
अमित शाह का सीएम ममता बनर्जी पर हमला
वहीं वेस्ट बंगाल में रैली की परमिशन न मिलने पर अमित शाह ने भी सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. अमित शाह ने कहा कि ममता दीदी कहती हैं पश्चिम बंगाल में जय श्रीराम नहीं बोल सकते. मैं इस मंच से जय श्रीराम बोल रहा हूं और यहां से कोलकाता जाने वाले हूं. अगर दीदी में हिम्मत हो तो गिरफ्तार कर दिखाएं. अमित शाह ने कहा कि ममता दीदी को डर था कि अगर उनके भतीजे की सीट पर भाजपा के लोग इकट्ठे हो गए तो तख्ता पलट हो जाएगा. इसलिए ममता बनर्जी ने अपने भतीजे की हार के डर से हमारे जनसभा की अनुमति रद्द कर दी.
पीएम मोदी और ममता बनर्जी के बीच थमा नहीं थप्पड़ विवाद
हाल ही में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि उनका मन करता है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक चांटा जड़े दें. ममता बनर्जी के इस बवाल पर हंगामा मच गया. कई नेताओं ने ममता बनर्जी से माफी की मांग की. इसी बीच पीएम मोदी ने कहा कि वे ममता बनर्जी के थप्पड़ को भी अपना आशिर्वाद समझेंगे. वहीं ममता बनर्जी ने अपनी सफाई में बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री को लोकतंत्र के थप्पड पड़ने की बात कही थी, वे भला पीएम को चांटा क्यों मारेंगी.