नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024(Lok Sabha Election) का काउंटडाउन शुरू हो चूका है. महज कुछ महीने ही बाकि हैं. इस साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं. इसके लिए भाजपा मास्टरप्लान के साथ तैयार है. ऐसे में केंद्र सरकार चुनाव से पूर्व जनता के बीच जाना चाहती है. वहीं भाजपा अपने चुनावी घोषणा पत्र को […]
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024(Lok Sabha Election) का काउंटडाउन शुरू हो चूका है. महज कुछ महीने ही बाकि हैं. इस साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं. इसके लिए भाजपा मास्टरप्लान के साथ तैयार है. ऐसे में केंद्र सरकार चुनाव से पूर्व जनता के बीच जाना चाहती है. वहीं भाजपा अपने चुनावी घोषणा पत्र को तैयार करने में जुट गई है. 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने जनता से जुड़े उनके मंत्रालय की योजनाएं और उपलब्धियों का ब्योरा अपने सभी मंत्रियों से मांगा है.
केंद्र सरकार ने अपने सभी मंत्रियों को निर्देश दिया की पिछले पांच सालों के दौरान उनके मंत्रालय की किस योजना से जनता को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से कितना लाभ हुआ, उसका आंकड़ा प्रस्तुत करे.
इसके साथ ही पूछा की उनके मंत्रालय के लिए क्या नई योजनाएं लाई जा सकती हैं, जो जनता के लिए लाभकारी हो. सरकार ने इसका भी प्रारूप मांगा है. साथ ही इस विवरण को तत्काल भेजने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें- Election: एक देश, एक चुनाव लागू करने के लिए संविधान में कई बदलाव करने होंगे
केंद्र सरकार ने जनता के बीच जाकर अपनी योजनाओं की फीडबैक लेने का कदम उठाया है. इसके द्वारा 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) का घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा। बता दें कि इस चुनाव को देखते हुए स्मृति ईरानी को कोऑर्डिनेट करने की जिम्मेदारी दी गई है. स्मृति ईरानी सभी मंत्रालय की रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौपेंगी। इसके आधार पर 2024 लोकसभा चुनाव में नई योजनाओं की घोषणा की जाएगी जो जनता के लिए लाभकारी होंगी।