मुंबई, महाराष्ट्र की राजनीति में लगातार नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं, देवेंद्र फडणवीस के ऐलान के बाद अब एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें सीएम पद की शपथ दिलवा दी है. एकनाथ शिंदे के बाद देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम की शपथ ले ली है. एकनाथ शिंदे के बाद राज्यपाल ने उन्हें भी शपथ दिलवा दी है. अब कई दिग्गज नेताओं ने एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है.
मुख्यमंत्री बनने पर पीएम मोदी ने एकनाथ शिंदे को बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा, “एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनने पर बहुत-बहुत बधाई, वे हर एक भाजपा कार्यकर्ता के लिए प्रेरणाश्रोत हैं. उनका तजुर्बा सरकार के लिए एक संपत्ति की तरह है, मुझे उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में महाराष्ट्र नई बुलंदियों को हासिल करेगा.”
एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस को बधाई देते हुए पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने ट्वीट किया, “नव-नियुक्त मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को भविष्य के लिए शुभकामना. मैं कामना करता हूं कि आप महाराष्ट्र में अच्छा काम करें.” बता दें, इससे कुछ समय पहले ही एनसीपी नेता शरद पवार ने भी एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है.
शरद पवार इस लड़ाई में हमेशा से ही उद्धव गुट एक साथ खड़े रहे पर अब एकनाथ के सीएम बनने पर उन्होंने भी ख़ुशी ही जाहिर की है. शरद पवार ने इसपर ट्वीट किया और लिखा, “महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने पर एकनाथ शिंदे को बधाई. मैं उम्मीद करता हूँ कि वे महाराष्ट्र के हितों की रक्षा करेंगे. शरद पवार ने आगे लिखा है कि यशवंत राव चव्हाण, बालासाहेब भोंसले और पृथ्वीराज चव्हाण के बाद सतारा ज़िले से व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर वे बहुत ख़ुश हैं.”
Changes From 1 july: कल से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव, जुर्माने से बचने का आज भर मौका
मणिपुर में भूस्खलन, आर्मी के 50 से ज्यादा जवान दबे, 6 शव बरामद
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का शुक्रवार को गुरुग्राम में निधन हो गया।…
दिलजीत के एक फैन पेज ने मुंबई में हुए कॉन्सर्ट का एक वीडियो शेयर किया…
छपरा से चलकर लोकमान्य तिलक जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस के दरवाजे न खुलने से कुछ…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
प्रदीप मिश्रा जून 2024 में उस समय चर्चा के केंद्र में आए थे, जब उन्होंने…
कुवैत में हाल ही में पुरातत्वविदों ने एक 7,000 साल पुरानी मिट्टी की मूर्ति खोजी…