Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • अरविंद केजरीवाल से ED आज करेगी पूछताछ, हो सकती है गिरफ्तारी

अरविंद केजरीवाल से ED आज करेगी पूछताछ, हो सकती है गिरफ्तारी

नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल से प्रवर्तन निदेशालय (ED) गुरुवार को पूछताछ करेगा। खबरों के मुताबिक दो नवंबर को सुबह 11 बजे केजरीवाल के जांच एजेंसी के दिल्ली कार्यालय में पेश होने के बाद ईडी उनका बयान दर्ज करेगी। एजेंसी के समन पर यूपी के पूर्व […]

Advertisement
अरविंद केजरीवाल से ED आज करेगी पूछताछ, हो सकती है गिरफ्तारी
  • November 2, 2023 7:26 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल से प्रवर्तन निदेशालय (ED) गुरुवार को पूछताछ करेगा। खबरों के मुताबिक दो नवंबर को सुबह 11 बजे केजरीवाल के जांच एजेंसी के दिल्ली कार्यालय में पेश होने के बाद ईडी उनका बयान दर्ज करेगी। एजेंसी के समन पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई नेताओं ने केंद्र सरकार को घेरा। वहीं ‘आप’ आशंका जता रही है कि सीएम केजरीवाल को ईडी गिरफ्तार कर सकती है।

अरविंद केजरीवाल को समन?

ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 30 अक्टूबर को समन भेजकर 2 नवंबर को पेश होने के लिए कहा था। केजरीवाल को धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत ईडी ने नोटिस भेजा था। सीबीआई ने 16 अप्रैल को इस केस में केजरीवाल से लगभग नौ घंटे तक पूछताछ की थी। इस दौरान उनसे 56 सवाल पूछे गए थे।

कैसे आया अरविंद केजरीवाल का नाम?

शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल से ईडी उनकी भूमिका पर सवाल करेगी। कुछ आरोपियों और गवाहों के बयानों में केजरीवाल का नाम आया था। इसका जिक्र एजेंसियों ने अपने रिमांड नोट और आरोपपत्र में किया है। रिमांड नोट और चार्जशीट के अनुसार, विजय नायर ने कई शराब कारोबारियों को बताया की वह शराब नीति को लेकर केजरीवाल से चर्चा करता है।

Advertisement