SSC Scam में ममता के एक और मंत्री ईडी की रडार पर, 13 और जगहों पर ED ने मारा छापा

कोलकाता, शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) लगातार एक्शन के मोड में है. पश्चिम बंगाल में ईडी की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी है, इसी कड़ी में आज ईडी ने 13 और जगहों पर छापेमारी की. शिक्षा मंत्री परेश अधिकारी के ठिकानों पर भी ईडी ने छापेमारी की है. ईडी की इस कार्रवाई […]

Advertisement
SSC Scam में ममता के एक और मंत्री ईडी की रडार पर, 13 और जगहों पर ED ने मारा छापा

Aanchal Pandey

  • July 24, 2022 8:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कोलकाता, शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) लगातार एक्शन के मोड में है. पश्चिम बंगाल में ईडी की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी है, इसी कड़ी में आज ईडी ने 13 और जगहों पर छापेमारी की. शिक्षा मंत्री परेश अधिकारी के ठिकानों पर भी ईडी ने छापेमारी की है. ईडी की इस कार्रवाई से ममता सरकार में हड़ंकप मचा हुआ है, बता दें, बीते शनिवार शाम को उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पार्थ चटर्जी को कथित शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था और गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया. अब कोर्ट ने ईडी को पार्थ चटर्जी की दो दिन की कस्टडी दी है, उससे पहले उनसे करीब 26 घंटे तक उनसे पूछताछ की गई थी.

एक दिन की ED कस्टडी में भेजी गईं अर्पिता मुखर्जी

शिक्षक भर्ती घोटाले में पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को एक दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया गया है. कल उन्हें विशेष अदालत में पेश किया जाएगा. बता दें कि बंगाली अभिनेत्री अर्पिता मुखर्जी को ईडी ने आज मेडिकल टेस्ट के बाद कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट से प्रवर्तन निदेशालय ने अर्पिता की रिमांड मांगी थी, जिसके बाद अदालत ने एक दिन की रिमांड दे दी है. अर्पिता मुख़र्जी को कल विशेष अदालत में पेश किया जाएगा.

पार्थ चैटर्जी को दो दिन की ED कस्टडी में भेजा गया

बता दें, पश्चिम बंगाल में ईडी की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा गया है, शनिवार शाम को उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पार्थ चटर्जी को कथित शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था, और उससे पहले करीब 26 घंटे तक उनसे पूछताछ की गई थी. गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, वहीं कोर्ट ने ईडी को पार्थ चटर्जी की दो दिन की कस्टडी दी है.

 

केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार में बढ़ी तनातनी, आप ने लगाया पुलिस पर पोस्टर फाड़ने का आरोप

Advertisement