लालू परिवार के ठिकानों पर ED की छापेमारी, RJD चीफ बोले- गर्भवती बहू को 15 घंटों तक बैठाकर रखा

पटना: ED ने शुक्रवार को नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच को लेकर पटना, दिल्ली, मुंबई और रांची सहित कई स्थानों पर छापेमारी की. वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार यानी 10 मार्च को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्यों और करीबी सहयोगियों के परिसरों […]

Advertisement
लालू परिवार के ठिकानों पर ED की छापेमारी, RJD चीफ बोले- गर्भवती बहू को 15 घंटों तक बैठाकर रखा

Noreen Ahmed

  • March 11, 2023 7:20 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: ED ने शुक्रवार को नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच को लेकर पटना, दिल्ली, मुंबई और रांची सहित कई स्थानों पर छापेमारी की.

वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार यानी 10 मार्च को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्यों और करीबी सहयोगियों के परिसरों पर रेड की. यह छापेमारी पूरे दिन जारी रही. इसको लेकर आरजेडी के प्रमुख लालू यादव ने रात को तकरीबन साढ़े 11 बजे ट्वीट किया और इस मामले पर गंभीर आरोप लगाए.

ट्वीट के जरिए लालू यादव ने कहा, ”हमने आपातकाल का काला दौर भी देखा है. हमने वह जंग भी लड़ी थी. आधारहीन प्रतिशोधात्मक मामलों में आज मेरी बेटियों, नन्हें-मुन्ने नातियों और गर्भवती पुत्रवधू को भाजपाई ईडी ने 15 घंटों तक बैठाकर रखा है. क्या इतने निम्न स्तर पर उतर कर भाजपा हमसे राजनीतिक जंग लड़ेंगी?”

साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने आगे कहा, ”संघ और भाजपा के खिलाफ मेरी वैचारिक लड़ाई हमेशा रही है और रहेगी. इनके समक्ष मैंने कभी भी घुटने नहीं टेके हैं और मेरे परिजनों एवं पार्टी का कोई भी व्यक्ति आपकी राजनीति के समक्ष नतमस्तक नहीं होगा.”

Gujarat Elections: Mallikarjun Kharge ने चला 'दलित कार्ड', बोले- 'हम अछूतों में आते हैं, कोई चाय तक नहीं पीता' - Republic Bharat

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने लालू यादव के समर्थन में कहा कि अब पानी सिर के ऊपर निकल गया है. बता दें, इस मामले पर पार्टी चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ”पिछले 14 घंटे से पीएम मोदी जी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर पर ED बैठा रखी है. उनकी गर्भवती पत्नी और बहनें को परेशान किया जा रहा है. जहां लालू यादव बुजुर्ग हैं, बीमार हैं, तब भी नरेंद्र मोदी सरकार ने उनके प्रति बिल्कुल भी मानवता नहीं दिखाई. अब पानी सिर के ऊपर से निकल चुका है.”

 

रेड में ईडी को क्या मिला?

ED ने छापेमारी में लगभग 53 लाख रुपये, 1,900 अमेरिकी डॉलर, 540 ग्राम सोना और 1.5 किलोग्राम सोने के गहने जब्त किए. मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण दिल्ली के एक घर पर जब ईडी छापेमारी कर रही थी तो बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव उस वक़्त वहां मौजूद रहे.

क्या कहा लालू प्रसाद की बेटी ने?

गर्भवती भाभी को परेशान किया जा रहा...', ईडी की छापेमारी पर तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी भड़कीं - Lalu Yadav Rohini Acharya Tejashwi Yadav land scam in exchange of job Enforcement ...

पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी अचार्य ने कहा कि आप देखें कि ये लोग कैसे 12 घंटे से हमे तंग कर रहे हैं. इनकी दुश्मनी पापा, भाई से है तो उनसे लड़ें , लेकिन हम बहनों के 5 छोटे बच्चे हैं जो कि 4 – 8 वर्ष के हैं. वह सब बिना खाए पिए बंद हैं और भाभी भी गर्भवती हैं. साथ ही रोहिणी ने कहा- ‘कुछ कॉम्प्लिकेशन की वजह दिल्ली में ही हैं. देखें कैसे सुबह से ही सबको घरवालों को तंग किए हुए हैं.. अगर भाभी को या इनके होने वाले बच्चे को कुछ हुआ तो कौन ज़िम्मेदार होगा, बताएं? ये मोदी सरकार और इनके तीन जमाई? अरे शर्म करो और इंसानियत के नाम पे तो बच्चों और गर्भवती भाभी को परेशान ना करो.

 

Rahul Gandhi on Modi Govt Snooping Order: कम्प्यूटर निगरानी पर बरसे राहुल गांधी- पुलिस राज्य बना रहे नरेंद्र मोदी असुरक्षित तानाशाह हैं

MHA Snooping Notification: अब किसी का भी कंप्यूटर चेक कर सकती हैं जांच एजेंसियां, भड़के विपक्ष ने नरेंद्र मोदी सरकार को सुनाई खरी-खरी

 

Advertisement