नई दिल्ली. Economic Survey 2019 key Highlights: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज गुरुवार 4 जुलाई को संसद में आर्थिक सर्वे पेश किया. आर्थिक सर्वे रिपोर्ट मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यम और उनकी टीम ने तैयार की है. गुरुवार सुबह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहले राज्यसभा और फिर लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली इकॉनोमिक सर्वे रिपोर्ट पेश की. आर्थिक सर्वे में 5 साल में विकास दर में बढ़ोतरी, साल 2019-20 में जीडीपी 7 फीसदी रहने की उम्मीद के साथ ही आने वाले समय में तेल की कीमतों में कमी का अनुमान जताया गया है. आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में जनरल राजकोषीय घाटा 5.8 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है. शुक्रवार 5 जुलाई को वित्त मंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला फुल बजट पेश करेगी. बजट 2019 से आम जनता को काफी उम्मीदें हैं.
नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करते हुए वित्त और कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि साल 2019-20 के दौरान भारत की विकास दर में तेजी देखने को मिलेगी और भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ने वाली इकॉनमी बनी रहेगी. वित्त मंत्री ने कहा कि ग्लोबल ग्रोथ यानी वैश्विक विकास कम रहने की संभावना है.
नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट की प्रमुख बातें:
उल्लेखनीय है कि गुरुवार सुबह केवी सुब्रमण्यन ने कहा कि उनकी टीम ने आर्थिक सर्वे रिपोर्ट तैयार करने में काफी मेहनत की है और उम्मीद है कि रिजल्ट अच्छा आएगा. आर्थिक सर्वेक्षण 2019 भारतीय अर्थव्यवस्था के बीते एक साल का रिपोर्ट कार्ड है. आर्थिक सर्वेक्षण वित्त मंत्रालय के सबसे प्रामाणिक दस्तावेज के रूप में जाना जाता है. कल 5 शुक्रवार 5 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट भाषण देते हुए मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगी. बजट 2019 से लोगों को काफी उम्मीदें हैं.
Budget 2019: दूसरी नरेंद्र मोदी सरकार के पहले बजट में इनकम टैक्स में होंगे ये 5 बड़े बदलाव
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…